Site icon चेतना मंच

पूर्वी यूपी में लू और आंधी का अलर्ट, वेस्ट यूपी वालों को मिलेगी राहत

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश वासियों की परेशानियां दिन पर दिन तेज गर्मी के चलते बढ़ती जा रही, लेकिन इससे उन्हें जल्द राहत मिलती दिख रही है। हाल ही में मौसम विभाग के जारी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लोगों को सोमवार के दिन कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के करीबन 32 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ पानी की बौछार होने की भी संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां कहीं-कहीं पर आंधी, बादल गरजने, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने के आसार हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना के साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी हुआ है।

UP Weather Update

इन क्षेत्रों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में लू का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थ नगर में भी लू का अलर्ट है। साथ ही उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है।

UP Weather Update

इन जिलों में बारिश के असार

इसके साथ ही 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इन्ही जिलों में आंधी चलने के भी आसार जताए गए हैं। वहीं 30 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि में दोनों ही हिस्सों में कहीं कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

शादी पर बाइक न मिलने पर पति ने पत्नी को दी खौफनाक सजा, सुनकर कांप उठेंगे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version