Site icon चेतना मंच

लखनऊ पहुंचते ही निवेशक करेंगे लक्ष्मण जी दर्शन, एयरपोर्ट पर स्थापित हुई भव्य मूर्ति

UPGIS 2023

UPGIS 2023

UPGIS 2023: लखनऊ (संदीप तिवारी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ़रवरी माह में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) और ग्रुप ऑफ़ 20 को तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ- साथ सुंदरता बढ़ाने का काम भी तेज़ी से किया जा रहा है। जिससे कि किसी भी हाल में यूपी की छवि धूमिल न हो सके।

UPGIS 2023

इसी कड़ी में सोमवार को चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर लक्ष्मण जी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है। यह भव्य लक्ष्मण मूर्ति शहीद पथ से एयरपोर्ट व कानपुर रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले तिराहे पर लगाई गई है।

Advertising
Ads by Digiday

सीएम योगी ने किया निरीक्षण

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था। जैव ऊर्जा से संचालित होने वाली गोल्फ कार्ट पर बैठकर सीएम ने पूरे आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक ब्लॉक में जाकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों समेत निर्माण कार्य में जुटीं इकाइयों को उचित दिशा निर्देश दिए। सीएम ने खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

करीब 126 करोड़ रूपए लगे

जी- 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में शामिल होने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को संवारने पर करीब 126 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इससे सड़कें बनाने के साथ रेलिंग, डिवाइडर, हॉर्टिकल्चर, सजावटी लाइटें लगाई जा रही हैं। एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए सहित आधा दर्जन विभाग शहर में विकास कार्य करा रहे हैं। शहीद पथ, लोहिया पथ के अलावा हुसैनाबाद क्षेत्र के रूट पर महात्मा गांधी मार्ग को संवारने का काम प्राथमिकता पर है।

हर्षद मेहता से भी बड़ा है गौतम अडानी का घोटाला

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version