कमजोरों के केस अटके, UGC पर स्टे…चंद्रशेखर भड़के, आज बनाएंगे रणनीति

चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े विवाद और कथित अनियमितताओं पर लंबे समय से निर्णय लंबित रहने की चर्चा होती रही है।

चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar30 Jan 2026 09:28 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने UGC की नई नियमावली पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। चंद्रशेखर का कहना है कि कमजोर वर्गों से जुड़े कई अहम मामले अदालतों में लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन UGC से जुड़े मामले में तेजी से सुनवाई और आदेश ने सवाल खड़े कर दिए हैं। चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि 69,000 शिक्षक भर्ती से जुड़े विवाद और कथित अनियमितताओं पर लंबे समय से निर्णय लंबित रहने की चर्चा होती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण जैसे मुद्दों पर अन्य राज्यों के मामलों में भी सुनवाई की रफ्तार धीमी दिखती है, जबकि UGC के मामले में तुरंत कदम उठ गया।

हम चुप नहीं बैठेंगे - चंद्रशेखर

टीवी चैनलों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि UGC के मुद्दे पर वह शुरुआत से अपनी बात खुलकर रखते आए हैं। अब उन्होंने संकेत दिया है कि आज उत्तर प्रदेश में पार्टी स्तर पर बैठक बुलाकर आगे की राजनीतिक-सामाजिक रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया “हम चुप नहीं बैठेंगे। आगे आंदोलन की दिशा तय होगी। चंद्रशेखर का तर्क है कि UGC की नई व्यवस्था को लेकर अभी कोई कमेटी/प्रक्रिया पूरी तरह आकार नहीं ले पाई, और न ही किसी मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई जैसी स्थिति सामने आई थी।

फैक्ट्स रखते तो फैसला अलग होता - चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि वह एक अधिवक्ता हैं और सर्वोच्च न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन उनके अनुसार यह आदेश सरकार की कमजोर पैरवी का नतीजा भी हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि अगर सरकार तथ्यों और सामाजिक हकीकत को मजबूती से रखती - जैसे SC-ST-OBC छात्रों के साथ भेदभाव से जुड़ी रिपोर्टें/आंकड़े तो स्थिति अलग हो सकती थी। चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि इस तरह के आदेश से समाज में गलत संदेश जाता है और आशंका पैदा होती है कि जातीय भेदभाव को मान्यता मिलने जैसी धारणा बन सकती है। उन्होंने रोहित वेमुला, पायल तड़वी और अन्य चर्चित मामलों का उल्लेख करते हुए सवाल उठाया कि कमजोर वर्गों के छात्रों की सुरक्षा पर देश कब निर्णायक कदम उठाएगा। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

यमुना एक्सप्रेसवे के सात गांवों के किसानों को मिलेगा 80 करोड़ रुपये का मुआवजा

औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सात गांवों दनकौर, जगनपुर-अफजलपुर, सलारपुर, मिजार्पुर, निलौनी शाहपुर, अच्छेजा और रौनीजा के किसानों को लगभग 80 करोड़ रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है।

yamuna (3)
यमुना एक्सप्रेसवे
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar29 Jan 2026 07:04 PM
bookmark

UP News : यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास लंबे समय से चल रहे मुआवजा विवाद का समाधान अब नजदीक है। औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सात गांवों दनकौर, जगनपुर-अफजलपुर, सलारपुर, मिजार्पुर, निलौनी शाहपुर, अच्छेजा और रौनीजा के किसानों को लगभग 80 करोड़ रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है। यह कदम किसानों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित राहत लेकर आएगा। 

किसानों के खातों में राशि भेजने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राधिकरण की योजना है कि अगले दो महीनों में मुआवजा सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाए। इस कदम से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि वर्षों से चले आ रहे संघर्ष का अंत भी होगा।

भूमि पर विकास कार्यों के लिए रास्ता साफ

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लंबित लैंड फॉर डेवलपमेंट परियोजनाओं को अब गति मिलने वाली है। प्राधिकरण ने एलएफडी की लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर बड़े पैमाने पर विकास की अनुमति दे दी है। यहां आवासीय सोसाइटी, स्पोर्ट्स सिटी और व्यावसायिक केंद्र बनाए जाएंगे। इस कदम से न केवल क्षेत्र की रियल एस्टेट वैल्यू बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। विकास परियोजनाओं के शुरू होने से आसपास की बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार आएगा, जिससे निवासियों और व्यवसाय दोनों को फायदा होगा।

मुआवजा मिलने से जमीन होगी कब्जा मुक्त

किसानों को मुआवजा मिलने के बाद उनके कब्जे वाली जमीन प्राधिकरण के अधीन कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र की जमीन पूरी तरह से कब्जा मुक्त हो जाएगी और विकास परियोजनाओं को तेजी से शुरू किया जा सकेगा। जेपी इंफ्राटेक को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे कुल 2,500 हेक्टेयर विकसित करने का अधिकार मिला हुआ है। इनमें से तीन एलएफडी गौतमबुद्ध नगर में और एक-एक एलएफडी अलीगढ़ और आगरा में स्थित हैं। नोएडा का जेपी विश टाउन भी इसी योजना के तहत विकसित किया गया है।

यमुना सिटी में नए निवेश और रोजगार के अवसर

जैसे ही किसानों को मुआवजा मिल जाएगा, यमुना सिटी क्षेत्र में कई बड़े विकास प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। यहां ग्रुप हाउसिंग, आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और व्यावसायिक हब विकसित किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से न केवल निवेश में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस क्षेत्र में रहने वाले लोग और आसपास के गांवों के निवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और नोएडाझ्रग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच आर्थिक गतिविधियों में इजाफा करेगा।

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का महत्वपूर्ण कदम

यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत अब तक लगभग 10,000 किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। कुल मुआवजा राशि लगभग 1,689 करोड़ रुपये है। इसमें से 1,335 करोड़ रुपये सुरक्षा रियल्टी द्वारा और लगभग 355 करोड़ रुपये प्राधिकरण की ओर से भुगतान किए जाएंगे। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण ने सुरक्षा रियल्टी को यह राशि चार किस्तों में देने का निर्देश दिया था। कंपनी ने पहले ही 254 करोड़ रुपये प्राधिकरण को पहले किस्त के रूप में सौंप दिए हैं। अब प्राधिकरण किसानों को मुआवजा वितरित कर क्षेत्र में विकास कार्य शुरू कर सकेगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में अवैध खनन माफिया का खनन निरीक्षक पर जानलेवा वार, खेतों में छिपकर बचाई जान

खनन निरीक्षक दिनेश मोदी सरकारी वाहन से अपने चालक मुकेश यादव के साथ गांव दरकई के सिवान इलाके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 7 से 8 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे, ईंटें और खतरनाक हथियार थे। उन्होंने गाड़ी रोकते ही शीशे तोड़ दिए और चालक को बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा।

khanan
अवैध खनन
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar29 Jan 2026 06:46 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े तत्वों ने सरकारी कार्रवाई को रोकने के उद्देश्य से खनन विभाग के एक अधिकारी पर हमला कर दिया। यह सनसनीखेज घटना 28 जनवरी की रात की है, जब खनन निरीक्षक अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे।

गाड़ी के शीशे तोड़े और चालक की पिटाई की

खनन निरीक्षक दिनेश मोदी सरकारी वाहन से अपने चालक मुकेश यादव के साथ गांव दरकई के सिवान इलाके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 7 से 8 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों के पास लाठी-डंडे, ईंटें और खतरनाक हथियार थे। उन्होंने गाड़ी रोकते ही शीशे तोड़ दिए और चालक को बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा।

निरीक्षक खेतों में झाड़ियों के बीच छिपकर बचाई जान

हमले के दौरान खनन निरीक्षक जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागे, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछा कर उन पर भी हमला किया। इस घटना में उनके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अंधेरे का फायदा उठाकर निरीक्षक खेतों में झाड़ियों के बीच छिप गए और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

पुलिस के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए

सूचना मिलते ही चंदपा थाना पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। बाद में खनन निरीक्षक बाहर आए और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें