Friday, 18 October 2024

पुलिस ने गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति को किया कुर्क

 बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन के आदेश पर प्रशासन लगातार गुंडे माफ़िया, बदमाशों पर…

पुलिस ने गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति को किया कुर्क

 बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन के आदेश पर प्रशासन लगातार गुंडे माफ़िया, बदमाशों पर कार्रवाई कर रहा है। इस संबंध में अपराध के रास्ते से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है, ताकि गुंडे बदमाशों की आर्थिक पाइप लाइन को बंद किया जा सके। अब इस संबंध में पुलिस द्वारा माफ़िया की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति कुर्क

दरअसल बुलंदशहर में पुलिस ने एक गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस लगातार अपराध के रास्ते से अर्जित की गई गुंडे माफ़िया बदमाशों की संपत्तियों को कुर्क करने का काम कर रही है ताकि गुंडे माफ़ियाओं की कमर उत्तर प्रदेश में पूरी तरीक़े से तोड़ दी जाए। पुलिस ने बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले गौकश नदीम की 40 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। इस गैंगस्टर की 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान जो चौधरीयान मोहल्ले में है उसे कुर्क किया गया है। गौ तस्कर नदीम पर पहले भी कई मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने अब इस गौ तस्कर पर कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए इसकी 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान को सील और कुर्क किया है।

पुलिस कर रही है बदमाशों पर कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने कहा कि अपराधियों के ख़िलाफ़ लगातार अभियान जारी हैं। पुलिस का कहना है कि गुंडे माफ़िया, बदमाश, तस्कर जिन्होंने अपराध के रास्ते पर चलकर संपत्ति अर्जित किया है उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर के नदीम गौ तस्कर जिस पर पहले भी कई मुक़दमे दर्ज हैं उस पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान को कुर्क किया गया है।

दिल्ली के प्रेम नगर में करवा चौथ पर खुलेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post