Site icon चेतना मंच

ई-रिक्शा संचालन के लिए नई व्यवस्था, 16 सर्किल में बांटा गया शहर

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहरी इलाकों में अब केवल 8000 ई-रिक्शे ही संचालित होंगे। पुलिस ने बाकी रजिस्टर्ड ई-रिक्शों को ग्रामीण इलाकों में स्थानांतरित कर दिया है। पुलिस लाइंस में मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ई-रिक्शा चालकों को जोन आवंटित किए गए।।जोन पाने वाले ई-रिक्शों पर एक माह के भीतर अपने जोन का कलर कोड चस्पा करना होगा। इस दौरान पुलिस ई-रिक्शा चालकों से संचालन संबंधी सुझाव भी एकत्र करेगी। 10 जुलाई के बाद, केवल आवंटित जोन में कलर कोड के साथ ही ई-रिक्शे चलाने की अनुमति होगी।

16 जोन में बांटा गया शहर

जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ई-रिक्शा संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए शहर को 16 सर्किलों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक सर्किल में तीन थाने शामिल हैं। इन 16 सर्किलों को 16 जोन में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक जोन में 500 ई-रिक्शा के संचालन की अनुमति दी गई है। पुलिस लाइंस में लॉटरी के माध्यम से चयनित 8000 वैध ई-रिक्शा चालकों को इन 16 जोनों में आवंटित किया गया है, जबकि अन्य ई-रिक्शा चालकों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले ई-रिक्शा चालकों को 10 जुलाई तक अपने जोन का कलर कोड डाउनलोड कर अपने ई-रिक्शा की विंड स्क्रीन पर चस्पा करना अनिवार्य है। 10 जुलाई के बाद यदि कोई ई-रिक्शा निर्धारित जोन और रजिस्ट्रेशन के बिना चलता पाया जाता है, तो उसे सीज कर दिया जाएगा।

जोन वार निर्धारित किया गया रंग Uttar Pradesh News

पूर्वी जोन-1 गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार 2500 हरा-बैंगनी

जोन-2 विभूतिखंड, चिनहट, बीबीडी 500 हरा-नीला

जोन-3 आलमबाग, आशियाना, कैंट, पीजीआई 500 हरा-सिलेटी

पश्चिमी जोन-4 चौक, वजीरगंज, ठाकुरगंज 500 पीला-बैंगनी

जोन-5 बाजारखाला, सआदतगंज, तालकटोरा 500 पीला-नीला

जोन-6 मानकनगर, पारा, काकोरी, दुबग्गा 500 पीला-सलेटी

जोन-7 मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद 2500 पीला-लाल

उत्तरी जोन-8 अलीगंज, जानकीपुरम, मड़ियांव 500 काला-पीला

जोन-9 सैरपुर, बीकेटी, इटौंजा, महिगवां 10,000 काला-नीला

जोन-10 गुडंबा, गाजीपुर, इंदिरानगर, विकासनगर 500 काला-लाल

दक्षिणी जोन-11 गोसाईंगंज, सुशांतगोल्फ सिटी 2212 लाल-बैंगनी

जोन-12 मोहनलालगंज, नगराम, निगोहां 1049 लाल-नीला

जोन-13 कृष्णानगर, सरोजनीनगर, बंथरा, बिजनौर 500 लाल-सलेटी

मध्य जोन-14 हसनगंज, मदेयगंज, महानगर 500 नीला-लाल

जोन-15 हजरतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज 500 नीला-हरा

जोन-16 कैसरबाग, अमीनाबाद, नाका हिंडोला 500 नीला-पीला

महाकुंभ मेले का बढ़ेगा दायरा, चार हजार हेक्टेयर जमीन पर होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version