Saturday, 4 January 2025

उत्तर प्रदेश के अफसरों को मिला नव वर्ष का बड़ा तोहफा, 52 अफसरों का प्रमोशन

UP News : नव वर्ष-2025 के आगमन पर उत्तर प्रदेश के IPS अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। उत्तर प्रदेश…

उत्तर प्रदेश के अफसरों को मिला नव वर्ष का बड़ा तोहफा, 52 अफसरों का प्रमोशन

UP News : नव वर्ष-2025 के आगमन पर उत्तर प्रदेश के IPS अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। उत्तर प्रदेश कैडर के 52 IPS अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। उत्तर प्रदेश के 52 IPS अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन IAS अधिकारी साल के पहले ही दिन रिटायर हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के 52 अफसरों को मिल गई बड़ी सौगात

आपको बता दें कि हर साल दिसंबर के महीने में IPS अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाता है। इसी के कारण उत्तर प्रदेश के 52 IPS अधिकारियों को प्रमोट करने का आदेश 31 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा को डीजी पद पर प्रमोट किया गया है। 31 दिसंबर को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के रिटायर होते ही एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी पद पर प्रमोट किया गया है।

इसके अलावा, साल 2000 बैच के तीन अधिकारी – लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार द्वितीय और नीलाब्जा चौधरी को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला है। वर्ष 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों का डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है, जिनमें अमित पाठक, जोगिंदर कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं।

एसपी से डीआईजी बने उत्तर प्रदेश के 25 IPS अधिकारी

इधर, साल 2011 बैच के 25 IPS अधिकारियों का एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ है, जिनमें शैलेश कुमार पांडे, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगाई, डी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, रामबदन सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और हृदयेश कुमार शामिल हैं। वहीं साल 2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से कालर बैंड, एसएसपी के पद पर प्रमोशन मिला है।

उत्तर प्रदेश के तीन IAS अधिकारी हुए रिटायर

इसी दौरान 31 दिसंबर 2024 को उत्तर प्रदेश कैडर के तीन IAS अधिकारी रिटायर हो गए हैं। उत्तर प्रदेश कैडर के रिटायर होने वाले IAS अधिकारी श्रीमती लीना नंदन, मनोज सिंह तथा सुरेन्द्र राम हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर की IAS अधिकारी श्रीमती लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेशके सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर यानी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

लीना नंदन केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों की सचिव हैं। 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश में उनकी आखिरी पोस्टिंग ताज एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी की सीईओ की तौर पर थी। इसके बाद वें लगातार केंद्र सरकार में अलग-अलग पोस्टिंग में रही हैं।
यूपी में एसीएस मनोज सिंह प्रतीक्षारत चल रहे हैं। कुछ समय पहले तक वें पर्यावरण निदेशालय के प्रमुख सचिव थे जहां उनके खिलाफ हुई शिकायत को लेकर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया था। वे बिना पोस्टिंग के ही रिटायर हो रहे हैं।
इसके अलावा सहारनपुर के अपर आयुक्त व 2010 बैच स्टेट कोटे के आईएएस अधिकारी सुरेंद्र राम भी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। वो पहले पीसीएस अधिकारी थे और अब आईएएस अधिकारी के तौर पर प्रमोट होकर रिटायर हो रहे हैं।

डीएम ने रात्रि भ्रमण कर ठंड में ठिठुरते बेसहाराओं की सुध ली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post