Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी ने काशी के कोतवाल को ठोका सलाम, उतारी आरती

20 11
Varanasi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:27 PM
bookmark

Varanasi News : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी कोतवाल मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे।

Varanasi News

आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में भाग लिया था, वहीं सोमवार को वह वाराणसी पहुंची। उनके यहां आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद की गई है।

राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर दशाश्व मेध घाट तक चप्पे-चप्पे पर चौकसी के साथ ही निगरानी की पुख्ता व्यवस्था है। उनका काफिला जिस मार्ग से गुजरे, उस पर यातायात 15 मिनट पहले रोक दिया गया था। पुलिस लाइन में अधिकारियों को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक कतई न होने पाए।

राष्ट्रपति कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को फूल- मालाओं से सजाया गया। मां गंगा की आरती में देव दीपावली जैसा नजारा देखने लायक हैं। नौ अर्चक मां गंगा की भव्य आरती की।

Maharashtra: पुलिस ने महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

BIG NEWS UP: बिजली विभाग के XCN TRANSFER, SDO व JE SUSPEND

Court 2
BIG NEWS UP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2023 07:45 PM
bookmark
BIG NEWS UP: लखनऊ। गलत तरीके से छापा मारना बिजली विभाग के कई बड़े अफसरों को भारी पड़ा। ये सभी नप गए। चूंकि, शिकायत उर्जा मंत्री एके शर्मा से की गई थी। इसलिए शर्मा के निर्देश पर बिजली विभाग के आला अधिकारी त्वरित हरकत में आए और आनन—फानन में निगम के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने स्वयं छापामार दल में शामिल बड़े अफसरों को रगड़ दिया। इसमें एक्सईएन से लेकर जूनियर इंजीनियर तक शामिल हैं।

BIG NEWS UP

बता दें, जिला मिर्जापुर में स्थित विंध्य धाम के तीर्थ पुरोहित ने बिजली विभाग के अफसरों के ऊपर छापेमारी करके मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इस मामले में एक्सईए अनिल कुमार सिंह का तबादला बस्ती कर दिया गया है। वहीं अब एसडीओ आशीष कुमार और जेई रमन शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। तीर्थ पुरोहित ने बिजली मंत्री एके शर्मा से उत्पीड़न को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। ये है मामला: मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2022 को बिजली विभाग की टीम ने पुरानी वीआईपी स्थित तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा के निवास पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद तीर्थ पुरोहित का मानसिक उत्पीड़न किया गया। इस मामले में तीर्थ पुरोहित ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से शिकायत की। शिकायत के बाद प्रबंध निदेशक ने जांच कराई। जांच आख्या में यह सामने आया कि अफसरों के द्वारा कनेक्शन देने में नियमों की अनदेखी की गई। इसके साथ ही मानसिक उत्पीड़न की शिकायत को देखते हुए सोनभद्र के ओबरा में तैनात तत्कालीन एसडीओ आशीष शुक्ला और विंध्याचल के जेई रमन चतुर्वेदी को भी निलंबित कद दिया गया है। निलंबन की अवधि में दोनों अधिकारी मुख्य अभियंता वितरण मिर्जापुर क्षेत्र से संबद्ध रहेंगे।

Greater Noida : लूटपाट का विरोध करने पर युवक को किया घायल

अगली खबर पढ़ें

UP POLITICAL NEWS: मौर्य को भाजपाइयों ने भेजी चूड़ी-बिंदी व कीड़े मारने की दवा

Capture4 7
UP POLITIACAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:20 AM
bookmark
UP POLITICAL NEWS: वाराणसी। भाजपाइयों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ अनोखा आंदोलन छेड़ते हुए उन्हें चूड़ी—बिंदी व कीड़े मारने की दवा के साथ ही भेजी है। ये सारे सामान भाजपाइयों ने उनके निजी आवास पर भेजा है। भाजपाइयों का यह अनोखा आंदोलन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

UP POLITICAL NEWS

भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में डाक द्वारा उनके निज पते पर बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, लिपस्टिक, महावर, कंधी, शीशा मस्तिष्क सही करने व कीड़े मारने की दवा भेज विरोध जताया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने से आहत भाजपा नेता और युवाओं ने बीएचयू डाक घर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से चूड़ी श्रृंगार का सामान और कीड़े मारने की दवा भेजी है। भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व मे डाक द्वारा उनके निज पते पर बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, लिपस्टिक, महावर, कंधी, शीशा मस्तिष्क सही करने व कीड़े मारने की दवा भेज विरोध जताया। [video width="490" height="270" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-08-at-17.06.18.mp4"][/video] दीपक सिंह राजवीर ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ और सिर्फ देश को बांटना चाहते हैं, उनका नाम स्वामी प्रसाद है लेकिन उनको पूरा अवसाद है। उनका न कोई सिद्धांत है न कोई विचार। यह एक मौका परस्त व्यक्ति है, जिसने बहन कुमारी मायावती के चरण छूने से गाली देने तक का सफर तय किया है। मौका मिलते ही भाजपा में शामिल हुए परंतु धनुगाई और परिवार के लोगों को मनमाफिक टिकट न दिलवाने के कारण कम समय में समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए। यह समय के साथ व्यक्ति विचारधारा व बिस्तर बदलने में माहिर है। हमारे सनातनी परंपरा इतिहास और ग्रंथों पे ऐसे प्रश्रचिन्ह लगाना मूर्खतापूर्ण और राजनैतिक साजिश मात्र है। इनका संकल्प है कि कैसे बदले अपना वेष की असुरक्षित हो जाये देश। यह समस्त श्रृंगार की सामग्री इनके लिए भविष्य में अत्यन्त उपयोगी होगी। इसलिए हम लोगों ने शुभकामनाएं सहित उन्हें भेंट दिया है। साथ ही कहा कि हमने अपना नंबर भी भेजा है अगर हमसे संपर्क करेंगे तो हर महीने निःशुल्क अवसाद की दवा और कीड़े मारने की दवा भेजने का काम करेंगे।

UP POLITICS: शिवपाल विधानसभा में बैठेंगे फ्रंट सीट पर