Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : केले के पत्ते विदेशों में भेजकर मालामाल होंगे UP के किसान

UP News

UP News

UP News : आपने शायद यह कल्पना भी ना की हो कि केले के पत्तों को भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। इस अकल्पनीय काम को साकार कर दिखाया है भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के किसानों ने। जी हां, यूपी के किसानों ने केले के पत्ते विदेशों में भेजकर मालामाल होने का सिलसिला शुरू कर दिया है। यह काम हो रहा कृषि प्रसंकृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APDA) के सहयोग से।

UP News in hindi

कहां बेचे जा रहे हैं पत्ते

उत्तर प्रदेश सरकार व एपीडा ने एक बड़ी पहल की है। इस पहल के विषय में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि यूपी की योगी सरकार में पूर्वांचल के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी निर्यात होने लगे हैं। पूर्वांचल के केले उसके पत्ते व केले के ही फूल का स्वाद पहली बार दुबई के शेख चखेंगे। गाज़ीपुर से पहली बार इसकी खेप यूनाइटेड अरब अमीरात निर्यात हुई।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव वर्चुअली फ्लैग ऑफ करके कंसाइनमेंट को रवाना किए। केला ज्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होता है। अब पूर्वांचल के किसान भी विदेशों के बाजार में अपनी जगह बना रहे हैं। पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस वर्ष अगस्त में 10 मीट्रिक टन निर्यात में वृद्धि हुई है।

विदेशों में पैठ बना रहा यूपी का केला

केले का फल, फूल और पत्ते ज़्यादातर दक्षिण भारत से निर्यात होते हैं। योगी सरकार की नीतियों और किसानों की मेहनत से अब पूर्वांचल का केला उसके पत्ते और फूल विदेशो में पैठ बनाने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मदद से एपीडा फलों और सब्जियों को विदेशी बाजार उपलब्ध करा रहा है। गाज़ीपुर का केला अपने पत्तों और फूलों के साथ विदेश की सैर करेगा। वाराणसी स्थित एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक ने बताया कि पहली बार पूर्वांचल के गाज़ीपुर के केले के फल, फूल और पत्ते निर्यात हो रहे हैं, जबकि पहले ये दक्षिण भारत से ही निर्यात होता था। इसके अलावा अमड़ा, करौंदा, भिंडी और परवल भी यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए निर्यात हुए हैं।

UP News

अगस्त 2022 में 81 मीट्रिक टन सब्जी और फल वाराणसी एयरपोर्ट से निर्यात हुए थे, जबकि इस वर्ष अगस्त 2023 में 10 मीट्रिक टन निर्यात बढ़कर 91 मीट्रिक टन हो गया है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वर्ष 2020 में वाराणसी में कार्यालय खोलकर राज्य सरकार की मदद से निर्यात को बढ़ाया है। एपीडा ने कोरोना काल में अप्रैल 2020 में पहली बार ब्रिटेन में हरी मिर्ची भेजी थी। अब पहली बार अमड़ा और करौंदा खाड़ी देशों के लिए निर्यात किया गया था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने का सपना तेजी से साकार हो रहा है। किसान उद्यमी बनाने के साथ ही निर्यातक भी बन रहे हैं। UP News

Noida News Today : नोएडा में बदल गए ट्रैफिक रुट और नियम, जानें क्या है नए नियम Noida Traffic Advisory

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version