Monday, 20 May 2024

Noida News Today : नोएडा में बदल गए ट्रैफिक रुट और नियम, जानें क्या है नए नियम Noida Traffic Advisory

Noida News Today : उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में ट्रैफिक संचालन में बदलाव किया…

Noida News Today : नोएडा में बदल गए ट्रैफिक रुट और नियम, जानें क्या है नए नियम Noida Traffic Advisory

Noida News Today : उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में ट्रैफिक संचालन में बदलाव किया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि यह प्रतिबंध कुछ दिनों के लिए ही लगाया गया है। नोएडा में हल्के और भारी वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक रुट भी बदल दिए गए हैं। यह व्यवस्था 7 सितंबर की शाम पांच बजे से लागू हो जाएगी।

Noida News Today

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक रुट बदले जाने की बा​बत नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बाकायदा ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया है कि नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के दृष्टिगत 7 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित कार्यक्रम में सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्क्षों, शासनाध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे।

7 सितंबर की शाम 5 बजे से बार्डर सील

दिल्ली पुलिस द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के बॉर्डर से दिल्ली राज्य में भारी, मध्यम, हल्के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है। यह प्रतिबंध 7 सितंबर की शाम 5 बजे से 10 सितंबर 2023 की रात 12 बजे तक किया गया है। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस का समग्र उद्देश्य परिवहन के विभिन्न साधनों को परेशानी मुक्त आवाजाही और आमजनता के लिए बिना किसी परेशानी के आवाजाही की सुनिश्चित सुविधा प्रदान करना है। सभी आवश्यक सेवाओं को बाधा रहित आवाजाही और उनके गंतव्य तक पहुचायें जाने का रास्ता प्रदान किया जायेगा। वैकल्पिक मार्गों और परिवहन साधनों के माध्यम से आमजनता की आवाजाही को सुगम बनाया जायेगा।

Noida News – नोएडा कमिश्नरेट पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्धनगर व आस-पास के क्षेत्रों में सड़कों, सड़क विस्तारों पर वाहनों की आवाजाही को निम्नानुसार नियंत्रित किया जायेगा। यह एडवाइजरी दिल्ली पुलिस के द्वारा दी गयी एडवाइजरी के क्रम में जारी कि जा रही है।

7 सितंबर की शाम 5 बजे से 10 सितंबर 2023 की रात 12 बजे तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) से दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का डायवर्जन किया जायेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।

Noida News Today

दिल्ली बॉर्डर

गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे निम्न बॉर्डर (चिल्ला, डीएनडी, कालिन्दी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर) से दिल्ली सीमा में भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश 7 सितंबर की शाम 5:00 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे बजे तक प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेगें।

चिल्ला बॉर्डर

चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी बॉर्डर

डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

कालिन्दी बॉर्डर

कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

न्यू अशोक नगर बॉर्डर

डीएससी रोड से आकर न्यू अशोक नगर (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 से डीएससी रोड होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

कोण्डली/झुण्डपुरा बॉर्डर

झुण्डपुरा/कोण्डली (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन स्टेडियम चौक से शहर क्षेत्र होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

यमुना एक्सप्रेस-वे

यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली राज्य की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का आवागन पुणतः प्रतिबन्धित रहेगा। हालांकि आवश्यक वस्तुएं जेसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को दिल्ली पुलिस नो-एन्ट्री परमिशन के अनुसार जा सकेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे

गौतमबुद्धनगर से भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के सामान्य आवागमन के लिए निम्न मार्गो का प्रयोग कर एन0एच0-24, एन0एच0-91 का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

(1) जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य प्रान्तों में जाने के लिए एन0एच0-91 का प्रयोग करेगें।

(2) पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का सिरसा लूप से उतरना पूर्णतः प्रतिबिन्धत रहेगा केवल गौतमबुद्धनगर आने वाले भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ प्रवेश कर सकेगें।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर आन्तरिक क्षेत्र

गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन का संचालन नो-एन्ट्री के प्रावधानों के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति निम्न मार्गो पर प्रतिबन्धों के साथ (यमुना एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे) के साथ रहेगी। अन्य प्रान्त या अन्य जनपद के आवागमन के लिए एनएच-24, एनएच-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

जीरो प्वाईंट, परीचौक, पी-3 गोलचक्कर, होण्डा सीएल चौक, सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा व जपनद के आन्तरिक मार्ग पर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें।

Noida News – परी चौक ग्रेटर नोएडा

परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन परीचौक से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

पी-3 गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा

पी-3 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन पी-3 गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

होण्डा सीएल चौक ग्रेटर नोएडा

होण्डा सीएल चौक से पुस्ता तिराहा/पी-3 गोलचक्कर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

Read Also – ASIA CUP 2023: भारत ने नेपाल को हराया, जीत के साथ सुपर 4 में बनाई जगह

Noida News – सूरजपुर घण्टा चौक ग्रेटर नोएडा

सूरजपुर घण्टा चौक से परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन सूरजपुर घण्टा चौक से तिलपता गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

जेवर टोल प्लाजा ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अण्डरपास से खुर्जा की ओर जाने वाले बाईपास से जहांगीरपुर से खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

सामान्य सुझाव

गौतमबुद्धनगर से दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि दिल्ली पुलिस द्वारा जारी यातायात निर्देशिका के अनुसार अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

आमजनता को सलाह दि जाती है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने के लिए अपने निजी वाहन का कम से कम प्रयोग करे मैट्रो रेल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 तथा दिल्ली यातायात पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 1095 व 011-25844444 एवं व्हाटसएप नम्बर 8750871493 पर सम्पर्क कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में परिवर्तन किये जाने पर गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा भी परिवर्तन किया जायेगा।

Noida News Today – मेट्रो में यात्रा करने की सलाह

यह भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण है और गौरवान्वित भारतीया नागरिको के रूप में यह सुनिश्चित करना हमारा उत्तरदायित्व है कि समस्त कार्यक्रम बनायी गयी योजना के अनुसार सुचारू रूप से चले इस लिए अनुरोध है कि लोग मैट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाये ओर असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रखें एवं वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे। Noida News Today

G20 Summit से पहले नोएडा की एमिटी विवि में आयोजित हुआ S-20, जाने क्या है S-20

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post