Site icon चेतना मंच

Vasant Panchami 2023 प्रयागराज में वसंत पंचमी पर 32 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई

Vasant Panchami

Vasant Panchami

Vasant Panchami 2023: प्रयागराज। माघ मेला के चतुर्थ स्नान पर्व वसंत पंचमी पर बृहस्पतिवार को करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। भोर से ही बूंदाबादी के बावजूद स्नानार्थियों का संगम क्षेत्र में आना जारी रहा।

Vasant Panchami 2023

अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक करीब 32 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सुबह बारिश होने के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहा।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि गत शनिवार को मौनी अमावस्या पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा में स्नान किया था। माघ मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं और अन्य साधु संतों ने भी वसंत पंचमी पर गंगा स्नान किया।

काशी सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म में पौराणिक मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन ही विद्या और संगीत की देवी माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था में 5000 से अधिक लोग तैनात किए गए हैं जिसमें नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, घुड़सवार पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई की टीम, खुफिया विभाग के अधिकारी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,जल पुलिस आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मेले में रीवर एंबुलेंस और फ्लोटिंग पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी, शरीर पर धारण योग्य कैमरों, ड्रोन कैमरों से लोगों पर नजर रखी जा रही है।

वसंत पंचमी पर सतुआ बाबा संतोष दास जी महाराज, विमल देव आश्रम, महेशाश्रम जी महाराज, स्वामी गोपाल जी महाराज, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि आदि ने गंगा स्नान किया।

माघ मेले का अगला स्नान पांच फरवरी को माघी पूर्णिमा और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पड़ेगा जिसके साथ माघ मेला संपन्न होगा।

MCD Mayor Election: मेयर का चुनाव समय से कराने के लिए अदालत पहुंचीं आप प्रत्याशी

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version