Kedarnath Yatra 2023: केदरनाथ यात्रा पर जाने से पहले ये जानकारी लेना जरुरी

19 20
Kedarnath Yatra 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2023 09:16 PM
bookmark

Kedarnath Yatra 2023: देहरादून। केदारनाथ में भारी हिमपात के मद्देनजर रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मंगलवार को तीर्थयात्रियों को सलाह दी कि वे मौसम के बारे में अधिकारिक जानकारी लेने के बाद ही मंदिर की यात्रा करें।

Kedarnath Yatra 2023

रूद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाखा अशोक भदाने ने कहा कि केदारनाथ में सोमवार को एक बार फिर भारी हिमपात हुआ। तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस इलाके में मंगलवार के मौसम के बारे में अद्यतन जानकारी के अनुरूप ही मंदिर यात्रा की योजना बनाएं।

उन्होंने कहा कि उनके लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने कहा कि खराब मौसम के कारण मंदिर की यात्रा के लिए पंजीकरण की ताजा प्रक्रिया को 15 मई तक के लिए रोक दिया गया है।

चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में इस साल अप्रैल और मई में कई बार हिमपात की घटनाएं देखी गई हैं।

हेमकुंड साहिब (चमोली जिले में स्थित सिख धर्मस्थल) के लिए मार्ग को दो मई को खोला जाना था, लेकिन यह अब भी बर्फ के कारण बाधित है।

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने कहा कि सेना के 28 जवान और हेमकुंड साहिब के स्वयंसेवी मार्ग से बर्फ हटाने के काम में जुटे हुए हैं।

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand News: एम्स ऋषिकेश में जी-20 देशों का समग्र स्वास्थ्य सम्मेलन शुरू

32 2
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:32 AM
bookmark

Uttrakhand News: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को जी-20 देशों के युवाओं का दो दिवसीय समग्र स्वास्थ्य सम्मेलन शुरू हुआ जिसमें प्रतिनिधियों ने रोगियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने के लिए सभी चिकित्सा प्रणालियों की ताकत को एकीकृत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Uttrakhand News

चिकित्सा की आधुनिक और पारंपरिक प्रणालियों पर पैनल चर्चा के समापन संबोधन में पीजीएमआईईआर चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक के के तलवार ने कहा, 'रोगियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने के लिए दवाओं की आधुनिक और वैकल्पिक प्रणालियों की ताकत को समाहित करने के उद्देश्य से एक एकीकृत, समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का समय आ गया है ।'

बंगलुरू स्थित निमहांस के पूर्व निदेशक बीएन गंगाधर ने भी तलवार की बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति का समागम जरूरी है और रोगी को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा देखभाल प्रदान करना चिकित्सा की सभी प्रणालियों का अंतिम लक्ष्य है ।

स्वामी दयादीपानंद जी महाराज ने योग की उपचारात्मक शक्तियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसे प्राणायाम, आसन और ध्यान के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को एक करने की कला बताया ।

उन्होंने प्रतिनिधियों के समक्ष सांस और ध्यान के अभ्यास का एक संक्षिप्त प्रदर्शन भी दिया और कहा कि इसके नियमित अभ्यास से मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

सम्मेलन की शुरुआत उत्तराखंड बाल एवं महिला कल्याण तथा खेल मंत्री रेखा आर्य एवं अन्य प्रतिनिधियों ने दीप जलाकर की।

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए Good News, शिमला नगर निगम की 24 सीटों पर कब्जा

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बर्फबारी, यात्रा पर रोक, यात्रियों को कई स्थानों पर रोका गया

42 1
Kedarnath Yatra 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 May 2023 03:16 AM
bookmark

Kedarnath Yatra 2023/ देहरादून। केदारनाथ में लगातार भारी बर्फबारी और बारिश के कारण बुधवार को यात्रा स्थगित रही, जबकि धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, श्रीनगर, सोनप्रयाग सहित कई स्थानों पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने केदारनाथ में भारी बर्फबारी के चलते तीर्थयात्रियों से फिलहाल यात्रा पड़ावों में ही ठहरने का अनुरोध किया है।

Kedarnath Yatra 2023

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट में कहा है कि आज भी श्री केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं। खराब मौसम के मद्देनजर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीजीपी स्वयं मंगलवार को केदारनाथ गए थे।

केदारनाथ में लगातार बर्फबारी के कारण पुलिस, तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश, श्रीनगर, गौरीकुंड, फाटा, सोनप्रयाग सहित कई स्थानों पर आगे बढ़ने से रोक रही है और उन्हें मौसम सुधरने तक वहीं रूकने को कहा जा रहा है। तीर्थयात्रियों को यह भी सलाह दी जा रही है कि अगर वे चाहें तो इस दौरान बदरीनाथ या गंगोत्री—यमुनोत्री की यात्रा कर सकते हैं।

यात्रियों को कई स्थानों पर रोका गया

गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नग्न्याल ने बताया कि केदारनाथ में लगातार मौसम खराब बना हुआ है जिसके कारण तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते उन्हें विभिन्न स्थानों पर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा ​कि इस संबंध में दैनिक आधार पर समीक्षा करने के बाद फैसले लिए जा रहे हैं।

ऋषिकेश के उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने ऋषिकेश में धर्मशाला व होटलों का ब्यौरा तैयार रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि यात्रा में व्यावधान आने के कारण तीर्थयात्रियों को उनकी जरूरत के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

केदारनाथ में टूटकर गिरी बर्फ की चट्टान

इस बीच, शाम को केदारनाथ पैदल मार्ग पर हिमनद का एक हिस्सा टूटकर आ गया जिसके कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया।

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भैरव और कुबेर हिमनद का एक हिस्सा टूट कर पैदल मार्ग पर आ गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिवादन बल तथा रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन बल की टीमें मौके पर तैनात हैं लेकिन मौसम साफ होने के बाद ही पैदल रास्ते से बर्फ हटाई जा सकेगी।

Uttrakhand News: पत्नी पर रौब जमाने के लिए युवक ने रेस्टोरेंट में की हवाई फायरिंग, मची अफरा-तफरी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।