Site icon चेतना मंच

Uttarakhand UCC: उत्तराखंड में लागू करेंगे समान नागरिक संहिता, मोदी से मिलने के बाद बोले धामी

Uttarakhand UCC

Uttarakhand UCC

Uttarakhand UCC: उत्तराखंड सरकार जल्द ही समान नागरिक संहिता UCC लागू करेगी .। मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता UCC पर काम किया जा रहा है और राज्य में जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।

उत्तराखंड में लागू होगा UCC

UCC  पर प्रधानमंत्री के साथ कोई चर्चा किए जाने से उन्होंने इनकार किया । यह पूछे जाने पर कि क्या यूसीसी के विषय पर भी चर्चा हुई है तो धामी ने इससे इंकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले से ही इस बारे में अवगत हैं और प्रधानमंत्री का विचार देशभर में यूसीसी लागू करना है।  धामी ने बताया कि हम प्रदेश में जल्दी ही UCC लागू करेंगे इसमें कोई देरी नहीं करेंगे और ना ही हमें कोई जल्दबाजी है ।Uttarakhand UCC

GOA सरकार भी कह चुकी है UCC लागू करने की बात

 समूहों को समान नागरिक संहिता से छूट दिए जाने के सवाल पर धामी ने कहा कि समिति ने राज्य के विभिन्न जनजातीय समूहों से संपर्क किया है । धामी मंगलवार को प्रधानमंत्री को देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए दिल्ली आए थे इस दौरान राज्य से संबंधित परियोजनाओं पर भी प्रधानमंत्री से चर्चा हुई। Uttarakhand UCC

#dhami #uttarakhand #breakingnews #modi #ucc #uccnews #goa #uttarakhandcm

Maharashtra Political News : राकांपा के शरद पवार और अजित पवार खेमों ने आज बुलाई बैठकें

Exit mobile version