Saturday, 16 November 2024

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी बढ़ा सकती है खतरा

Uttarkashi Tunnel Rescue : : उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का सुरंग से बाहर निकलने का इंतजार…

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी में बारिश और बर्फबारी बढ़ा सकती है खतरा

Uttarkashi Tunnel Rescue : : उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का सुरंग से बाहर निकलने का इंतजार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आगर मशीन के टूट जाने के बाद एक बार फिर यही कहा जा सकता हैं कि मजदूरों को निकालने में काफी वक्त लग सकता है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अब बी प्लान पर काम शुरू किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने के कारण सिलक्यारा टनल रेस्क्यू में दिक्कतें पैदा हो सकती है।

Uttarkashi Tunnel Rescue

मजदूरों को बाहर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन तमाम तरह की अड़चनें भी पैदा हो रही है। बी प्लान पर काम शुरू किए जाने के बाद भी टनल की ड्रिलिंग में सप्ताहभर का समय लग सकता है। आपको बता दें कि अब मजदूरों को बचाने के लिए पहाड़ के ऊपर से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग की जाएगी, जिसमें लगभग 90 मीटर तक की खुदाई करनी है। खुदाई के दौरान मलबा गिर सकता है और नीचे मजदूर भी हैं। जिसकी वजह से ये बेहद खरतनाक हो सकती है। एक्सपर्ट के अनुसार, इसमें सप्ताहभर का समय लग सकता है। अगर ड्रिलिंग के दौरान कोई परेशानी आती है तो ये समय और बढ़ सकता है।

इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। अगर ऐसा होता है तो रेस्क्यू ऑपरेशन में और ज्यादा परेशानी हो सकती है। दरअसल, बारिश के बाद मिट्टी धसना शुरू हो जाती है, जिसकी वजह से रेस्क्यू में मुश्किल होगी। साथ ही बढ़ती ठंड भी रेस्क्यू में जुटे लोगों की परेशानी को बढ़ा सकती हैै।

दर्दनाक हादसा : दुनिया से एक साथ अलविदा हुए तीन सगे दोस्त

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post