Saturday, 20 April 2024

Uttrakhand Alert : उत्तराखंड में बर्फीले तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के द्वारा उत्तराखंड के चार जिलों में बर्फीले तूफ़ान की आशंका को देखते हुए चेतावनी (Uttrakhand Alert)…

Uttrakhand Alert : उत्तराखंड में बर्फीले तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के द्वारा उत्तराखंड के चार जिलों में बर्फीले तूफ़ान की आशंका को देखते हुए चेतावनी (Uttrakhand Alert) दी गयी है और NDRF और SDRF की टीम भी अलर्ट पर है और इसके साथ ही एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। उत्तराखण्ड के चार जिले चमौली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में हल्के वर्ग के हिमस्खलन के अनुमान लगाए जा रहें हैं। इस बर्फीले तूफ़ान की आशंका इन चार जिलों में लगभग 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में जतायी जा रही है।

कुछ दिनों पहले ही आयी थी गळेशियर टूटने की खबर

उत्तराखण्ड के चमोली क्षेत्र में कुछ समय पहले ही गलेशियर के टूटने का एक वीडियो सामने आया था जिसको देखने के बाद लोगों में ह्ड़कंप मच गया था। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर बर्फीले तूफ़ान की चेतावनी ( Uttrakhand Alert ) जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफ़ान चार जिलों में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में आने की आशंका है और लोगों को किसी भी तरह की अफवाह में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।

Uttrakhand Alert

हालांकि उत्तराखण्ड के कई इलाकों में ठंड का असर कम होता हुआ दिख रहा है और तापमान भी लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को उत्तराखंड के देहरादून का तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों का तापमान लगातार बढ़ता रहेगा। वहीं उत्तराखण्ड में फरवरी माह में हर बार की अपेक्षा इस वर्ष कम बारिश होने के आसार हैं। मात्र तीन दिन ही बारिश के आसार बने हुए हैं और तापमान में लगातार बढ़त भी देखी जा रही है।

UP Investors Summit : कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां तेज़, सात ब्लॉक में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

Related Post