Friday, 3 May 2024

UP Investors Summit : कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां तेज़, सात ब्लॉक में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

UP Investors Summit जिसका आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है उसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल…

UP Investors Summit : कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां तेज़, सात ब्लॉक में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

UP Investors Summit जिसका आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है उसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़े -बड़े उद्योगपति देश -विदेश से शामिल होंगे। प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के द्वारा यह जानकारी दी गयी कि प्रदेश को भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है और इसी कारण लखनऊ में UP Investors Summit में बड़े उद्योगपतियों के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

सात ब्लॉक्स में बंटेगा कार्यक्रम स्थल

UP Investors Summit के लिए तैयार किये जा रहे लखनऊ के वृन्दावन क्षेत्र को सात ब्लॉक्स में बांटा जाएगा जिसके पहले ब्लॉक में उद्घाटन समारोह होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इस उद्घाटन ब्लॉक में करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। उद्घाटन के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी मेहमानों को सम्बोधित भी करेंगे। उद्घाटन ब्लॉक के बगल में ही एक VIP लाउंज और फ़ूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। VIP लाउंज में साझेदार देशों से आये लोग (नीदरलैंड्स, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, इटली एवं मॉरीशस) मौजूद होंगे।

ड्रोन और लाइव प्रसारण की भी रहेगी व्यवस्था

UP Investors Summit के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की जायेगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जाएगा जहाँ से कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया जायेगा। चौथे ब्लॉक में प्री फंक्शन और पाँचवे ब्लॉक में ड्रोन शो की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा 24 घण्टे एयरपोर्ट की निगरानी, मेहमानों के लिए तीन अस्थायी अस्पताल, 80 फूलों की प्रजाति के 3000 पौधे, भगवान लक्ष्मण की मूर्ती एवं 20 हजार से भी ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जायेगी।इसके साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एक वेलकम डेस्क भी बनाई जायेगी।

Lucknow: 32 साल पहले ली थी 100 रुपये की रिश्वत, अ​ब मिली 1 साल की सजा

Related Post