Site icon चेतना मंच

Uttrakhand: सरकारी नौकरी पाना हुआ आसान, इन पदों के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू

Uttrakhand News

Uttrakhand News

Uttrakhand News: देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तकनीकी पदों समेत समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल समाप्त करने तथा पीसीएस या अन्य उच्च पदों पर साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखने की घोषणा की।

Uttrakhand News

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राज्य सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए उसका आभार व्यक्त करने के लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित आभार रैली में की।

Advertising
Ads by Digiday

इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिये समूह ‘ग’ की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा, चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाएगी। इसमें तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात जेई (अवर अभियंता) जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी।’ उन्होंने साक्षात्कार की आवश्यकता वाले सिविल सेवा तथा अन्य उच्च पदों में भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखे जाने की भी घोषणा की।

Sex Racket: राजधानी में खुल्लम खुल्ला चल रहा था गर्म गोश्त का धन्धा, 7 युवतियाँ धरी गई

Section 144: धारा-144 है लागू, भूलकर भी न करना यह गलती

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version