Site icon चेतना मंच

तुलसी के पौधे को भूल कर भी ना लगाएं इस दिशा में, हो सकता है अर्थिक नुकसान

Tulsi Pujan Diwas 2023

Tulsi Pujan Diwas 2023

Tulsi Pujan Diwas 2023 :  सनातन धर्म मे पेड़ पौधो को भी पूजा जाता हैं । कई ऐसे पौधे या पेड़ ऐसे हैं जिनमे भगवान का स्वरुप माना जाता है । ऐसा ही एक पौधा है तुलसी जिसे हर घर मे देखा जा सकता है । तुलसी जी की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मन में अच्छे विचार आते है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।

कब मनाया जाता है तुलसी दिवस:

तुलसी एक ऐसा पौधा है जो हमारे सनातन धर्म मे विशेष महत्व रखता है । तुलसी जी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता हैं । तुलसी के बिना भगवान श्री कृष्ण की और विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती हैं । आयुर्वेद मे तुलसी एक बहुत गुणकारी पौधा है । कई प्रकार के रोगों मे तुलसी का उपयोग किया जाता है । कई प्रकार के ज्योतिषिय उपाय करके आप अपने जीवन मे सुख समृद्धि पा सकतें हैं । तुलसी की विशेषताओं का ध्यान रखते हुए हर वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता हैं

तुलसी पूजा का महत्व:

हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं।प्रति दिन तुलसी के नीचे दीपक जलाने से और तुलसी स्तोत्र का पाठ करने से मनोकामना की पूर्ति होती हैं । पुराणों के अनुसार तुलसी के पत्तों से टपकते जल को सिर पर लगाने से गंगा नदी मे स्नान करने के बराबर फल मिलता हैं । नित्य दिन तुलसी पूजा करने से नकरात्मक शक्तियों का नाश होता है । तुलसी पूजा करने से रोगो का नाश होता है और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होतीं है । तुलसी पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आति है। भगवान श्री कृष्ण को और विष्णु जी को तुलसी की पत्तियों का भोग लगाया जाता है । सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय भी तुलसी को भोजन मे रखा जाता है। ऐसा माना जाता है तुलसी किसी भी चीज़ पर नकरात्मक प्रभाव नहीं पड़ने देती हैं ।

Tulsi Pujan Diwas In Hindi

तुलसी पूजा विधि:

वैसे तो हर घर मे रोज तुलसी की पूजा की जाती हैं लेकिन तुलसी दिवस पर प्रातः उठ कर स्नान करे,साफ वस्त्र धारण करें । हाथ मे जल लेकर व्रत का संकल्प ले।तुलसी जी के साथ शालीग्राम जी की भी पूजा करें जल से अर्घ्य दे। तुलसी जी को सिंदूर,रोली और पुष्प अर्पित करें । तुलसी मे धूप दीप अर्पित करें । तुलसी जी की सात परिक्रमा करें । तुलसी स्त्रोत का पाठ करे। जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से उनकी पूजा करते हैं उन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।

कहा लगाएं तुलसी का पौधा:

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर या उत्तर -पूर्व मे लागना चाहिए । इस दिशा मे देवी देवताओं का वास होता हैं । तुलसी के पौधे को भूल कर भी कभी दक्षिण दिशा मे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा पितृ की दिशा मानी जाती हैं । इस दिशा मे तुलसी लगाने से अर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं ।

मंगलवार को करें हनुमानजी के इन मंत्रों का जाप; पाएं कचहरी, झगड़े और रोग से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version