Friday, 22 November 2024

Greater Noida West : महागुन कंपनी का अवैध यूनीपोल गिराया ,प्राधिकरण ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में लगे अवैध यूनीपोल को हटाने का अभियान शुरू कर दिया …

Greater Noida West : महागुन कंपनी का अवैध यूनीपोल गिराया ,प्राधिकरण ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में लगे अवैध यूनीपोल को हटाने का अभियान शुरू कर दिया  है। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ चौक के पास लगे एक यूनीपोल को जब्त कर लिया। अब्दुल कादिर नाम के व्यक्ति ने यह यूनीपोल लगाया था। उस यूनीपोल पर महागुन कंपनी का प्रचार किया जा रहा था। प्राधिकरण ने इस पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। सड़कों पर लगने वाले अवैध ठेले पटरी  और यूनीपोल और होर्डिंग्स  की शिकायत काफी दिनो से मिल रही थी ।

Greater Noida West अवैध यूनीपोल जब्त , पांच लाख रुपए का जुर्माना

Greater Noida West
Greater Noida West

Greater Noida West

आम नागरिक का निकलना हो रहा था मुश्किल

दरअसल ग्रेटर नोएडा मैं जगह-जगह अवैघ ठैली पटरी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिसे आम नागरिकों का निकलना मुश्किल हो रहा था। एक्टिव सिटीजन टीम द्वारा कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी थी अवैध अतिक्रमण के कारण जाम को बढ़ावा मिल रहा था। वहीं हल्की सी बारिश होने से शहर का हाल बुरा हो जाता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सर्विसेस विभाग द्वारा सेक्टर अल्फा टू में शिकायतों का निस्तारण कर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेस विभाग के प्रभारी व ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है अवैध यूनीपोल और होर्डिंग्स लगाने वालों की खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। वहीं, इससे पहले अर्बन सर्विसेस विभाग में सेक्टर अल्फा टू के निवासियों की शिकायत सेक्टर की मार्केट एवं सड़कों पर लगने वाले अवैध ठेले पटरी को हटाया। एक दर्जन रेडी पटरी जब्त कर ली गई। ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

Supertech Builder : जेल में ही रहना होगा सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा को, कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

Related Post