Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की डेल्टा-1 स्थित हेमिस्फीयर सोसायटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 14वीं मंजिल से गिरकर एक पेंटर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंकरेश्वर के रूप में हुई है जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक टावर नंबर 4 की ऊपरी मंजिल पर पेंटिंग का काम कर रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, इतनी ऊंचाई पर काम करते समय मुंकरेश्वर ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनी थी जिससे उसकी जान बचाई जा सकती थी। जैसे ही वह नीचे गिरा निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
शिकायत मिलने पर की जाएगी आगे की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है और यदि कोई शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। Greater Noida News
नोएडा प्राधिकरण ने 117 सोसाइटी को जारी किए नोटिस, 15 दिनों में…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।