Thursday, 19 December 2024

Ratan Rajput ने बताई संस्कारी साउथ के ढोंग की कहानी…

By : Anuradha Audichya, 24 July, TV & Film Industry जय संतोषी माँ और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो…

Ratan Rajput ने बताई संस्कारी साउथ के ढोंग की कहानी…

By : Anuradha Audichya, 24 July, TV & Film Industry

जय संतोषी माँ और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स से फेम हासिल करने वालीं टीवी एक्ट्रेस Ratan Rajput ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कुछ बड़े खुलासे किये। एक ओर वे अपनी गंभीर बीमारी के बारे में बात करती दिखीं तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का एक “कोम्प्रोमाईज़” वाला सच भी बताया।

Ratan Rajput

बीते कई दिनों से टीवी या अन्य पर्दे से गायब दिख रहीं संतोष राजपूत ने बताया कि वे Autoimmune Disorder नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं जिसमें उन्हें लाइट को फेस करने में मुश्किल आ रही थी। हालांकि अब वे काम के लिए तैयार हैं और जल्द ही अपने काम के जरिये कमबैक करेंगी।

साउथ इंडस्ट्री के काले सच से उठाया पर्दा

अभिनेत्री Ratan Rajput ने कहा कि साउथ की फ़िल्में आज ज्यादा इसलिए चलती हैं क्योंकि वे हमारे कल्चर को पर्दे पर बेहतर तरीके से दिखाते हैं। लेकिन इसी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो यह संस्कार सिर्फ पर्दे के लिए ही ठीक मानते हैं लेकिन असलियत में नयी लड़कियों को कोम्प्रोमाईज़ कर आगे बढ़ने का लालच देते हैं।

अपने साथ भी हुए इस गंदे बर्ताव के बारे में बताते हुए Ratan Rajput ने कहा कि एक ऑडिशन के दौरान उन्हें ब्रेक में दी गयी कोल्ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने वहाँ सेट पर कुछ ऐसे कमरे भी देखे जहाँ नयी उम्र की लड़कियां मौजूद थीं। ड्रिंक्स में कुछ ऐसा मिलाया गया था जिससे आपका अपने ऊपर से कंट्रोल हट जाता है। हालांकि रतन फ़ौरन उस जगह से निकल गयीं और दोबारा कभी साउथ इंडस्ट्री की तरफ मुड़ कर नहीं देखा।

उन्होंने यह भी बताया कि South Film Industry से उन्हें कई फिल्मों के लिए कॉल आये लेकिन उनमें से एक भी कॉल ऐसा नहीं था जिसमें उन्हें कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए न बोला गया हो। यहाँ पर Ratan Rajput का कहना साफ था कि वे किसी भी तरह का कोम्प्रोमाईज़ करके आगे नहीं बढ़ना चाहती हैं।

ज़ब ” लाइट्स कैमरा एक्शन” में नहीं बची लाइट की जगह

रतन ने अपने इंटरव्यू में बोला कि उनके पास अन्य जगह से काम के लिए ऑफर आ रहे थे और एक एक्टर के तौर पर वे अपने हर दिन में लाइट्स, कैमरा एंड एक्शन सुनना चाहती थीं, तभी उन्हें एक ऐसी बीमारी ने आ घेरा जिसमें उनके पास सूर्य की रोशनी को झेलने की ताकत भी नहीं बची थी। लेकिन अब वे इससे उबर रही हैं और साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है। रतन एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

कई टीवी धारावाहिक में काम करने के साथ साथ रतन bigg boss 7 शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

Upcoming Bollywood Movies Releasing In July 2023: जुलाई में रिलीज़ होंगी 8 फिल्में !

#tvnews #ratanrajput #southmovies #southfilmindustry #entertainment #tvshow #biggboss #chetnamanch

Related Post