IPL NEWS: मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या को नहीं मिला मौका, राहुल ने भी छोड़ा पंजाब का साथ
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर…
Anzar Hashmi | December 1, 2021 3:25 AM
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुंबई इंडियंस ने जहां हार्दिक पंड्या को रिटेन नहीं किया है, वहीं, केएल राहुल ने पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) को छोड़ दिया है। सबसे हैरान करने वाला फैसला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) टीम से आय़ा है। टी-20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद खान को फ्रेंचाइजी द्वारा शामिल नहीं किया गया है।
मुंबई इंडियंस ने जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर दियाहै उसमे ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को शामिल नहीं किया है। टीम का ये फैसला काफी चौंकाने वाला है। ईशान एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ एक शानदार विकेटकीपर भी हैं। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना था कि मुंबई ईशान को किसी भी तरह अपने साथ रखने का प्रयास करेगी। अब देखना है कि मुंबई ऑक्शन में इस खिलाड़ी को शामिल करती है या नहीं।
हैदराबाद की टीम ने कप्तान केन विलियम्सन *(WILLIAMSON) को 14 करोड़ में खरीदा है। वहीं, टीम ने अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ में रिटेन कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने राशिद खान को रिटेन ना करके लोगों को हैरान कर दिया है। राशिद हैदराबाद के लिए मैच विनर बनकर साबित होते रहे हैं। ऐसे में टीम अगर ऑक्शन में उन्हें नहीं खरीदती है तो ये फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने दो बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा है। IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को टीम ने रिटेन नहीं नहीं किया है। वहीं, युजवेंद्र चहल जैसे कमाल के स्पिनर को भी टीम में नहीं रखा गया है। अब गौर करने वाली बात होगी कि बेंगलुरु ऑक्शन में इन खिलाड़ियों में किसको साथ में जोड़ती है।
वहीं, चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। इस फैसले से सबको हैरानी हो रही है। क्योंकि 2020 के आईपीएल (IPL) सीजन तक रैना को धोनी के बाद टीम का कप्तान माना कहा जा रहा था। वहीं, राजस्थान की टीम ने जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को रिटेन न करके सबको चौंका दिया है।