Wednesday, 18 December 2024

Gorakhpur News:”जितने डीडी रैंक के अधिकारी हैं सभी को सस्पेंड कर सड़क पर ला दो”: अफसरों पर भड़के संजय निषाद

Gorakhpur News: योगी सरकार में मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद गोरखपुर के दौरे पर थे। इसी…

Gorakhpur News:”जितने डीडी रैंक के अधिकारी हैं सभी को सस्पेंड कर सड़क पर ला दो”: अफसरों पर भड़के संजय निषाद

Gorakhpur News: योगी सरकार में मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद गोरखपुर के दौरे पर थे। इसी दौरान निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों ने शिकायत कर दी मंत्री जी नाराज होते हुए सचिन को फोन कर दिए और कहा कि, जितने डीडी रैंक के अधिकारी हैं सभी को सस्पेंड कर सड़क पर ला दो। इन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मचा दिया है जिन योजनाओं का लाभ जिसे मिलना चाहिए उसे नहीं मिला है। बल्कि किसी और को मिल गया असली हकदार इससे वंचित रह गया है।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले एक्वा पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन, मंत्री के इस दौरे के दौरान उनके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फाइलों सहित नदारत रहे। यानी विभाग की कोई भी अफसर और कर्मचारी कैबिनेट मंत्री के दौरे में नहीं पहुंचा था।

मौके पर नहीं मिला कोई कर्मचारी

Gorakhpur News
गोरखपुर में हो रही बारिश में भीगते हुए मंत्री संजय निषाद जब मछुआरों के बीच पहुंचे और उनसे बात की तो पता चला कि केंद्र और प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। मंत्री ने जब मछुआरों के बीमा की स्थिति, तालाब और पट्टे आदि के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि जिले के मत्स्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ना तो खुद पहुंचे हैं और ना ही विभाग की संबंधित फाइलें लेकर उनका कोई कर्मचारी ही आया है। इसके अलावा भी मत्स्य मंत्री की जांच में तमाम खामियां मिली।

लापरवाह अफसर पर होगी कार्रवाई

Gorakhpur News
यह लापरवाही देख वह आख बबूला हो गए और गुस्से में तत्काल प्रमुख सचिव को फोन लगा दिया। उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा, ‘यहां सरकारी संपत्तियां लूटी जा रही हैं, तुम क्या कर रहे हो? यहां एक आदमी का बीमा नहीं हुआ है। मैं जांच करने आया हूं गोरखपुर में। सरकारी संपत्तियों को लुटवाने वाले अफसरों की फाइल तैयार करो। यहां सरकारी जमीन से मिट्टी बेच दी गई है। आखिर में इनकी निगरानी क्यों नहीं हुई? केंद्र और प्रदेश सरकार की मछुआ कल्याण योजनाओं को जो अधिकारी पलीता लगा रहे हैं, उनको सड़क पर ला दो।’

मछुआरे लाभ से रह रहे वंचित

Gorakhpur News
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा, यूपी और केंद्र सरकार लगातार मछुआरों की स्थिति सुधारने के लिए उन्हें अलग-अलग योजनाओं के जरिए उन्हें सबल बनाने की कोशिश कर रही है। उनका बीमा कराया जा रहा है। लेकिन, आज जब निरीक्षण किया तो पता चला कि जमीनी स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मछुआरों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। अब इस तरह के दोषी अधिकारियों के पेंच कसना शुरू कर दिया गया है और लापरवाही बरतने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। लापरवाह अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।

Georgia Election Rigged: आरोपों के घेरे में आए डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को देंगे गिरफ्तारी, जॉर्जिया में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post