Thursday, 5 December 2024

Indian MotoGP : बाइक रेस के लिए तैयार हुआ ट्रैक, अब ओपनिंग का इंतजार

Indian MotoGP : बाइक रेस के शौकिनों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। भारत में पहली बार…

Indian MotoGP : बाइक रेस के लिए तैयार हुआ ट्रैक, अब ओपनिंग का इंतजार

Indian MotoGP : बाइक रेस के शौकिनों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। भारत में पहली बार ग्रेटर नोएडा में होने जा रही इंडियन मोटोजीपी (Indian MotoGP) बाइक रेस की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस और गौतमबुद्धनगर जनपद का प्रशासन मोटोजीपी को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां करा रहा है। रेस के लिए ट्रैक तैयार हो गया है। ट्रैक के तैयार होने के बाद अब दूसरी तैयारी प्रारंभ हो गई हैं।

Indian MotoGP in Noida

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में आगामी 22 से 24 सितंबर तक इंडियन मोटो जीपी (Indian MotoGP) रेस आयोजित की जाएगी। इस रोमांचक रेस जहां विश्व के बाइक रेसर हिस्सेदारी करेंगे, वहीं इसे देखने के लिए भी दुनियाभर के लोग ग्रेटर नोएडा में पहुंचेंगे। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा का बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट दुनिया का पांचवा ऐसा रेसिंग ट्रैक बन जाएगा, जहां पर F1 रेस और मोटोजीपी रेस दोनों हो सकती है।

बाइक रेस के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक तैयार हो गया है। ट्रैक में जो भी बदलाव किए जाने थे वह भी कर दिए गए हैं। जो कमियां पायी गई हैं, उन्हें भी दूर किया जा रहा है। इस ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए कतर की गिट्टी मंगाई गई है। इसके साथ ही बहरीन के पेंट का प्रयोग किया गया है। फेयर स्ट्रीट ने ट्रैक को देखते हुए जरूरी बदलाव किया है। रेसर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक को जांचा जा रहा है।

Read Also – Bulandshahar News : नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो और दी जान से मारने की धमकी

क्या है मोटो जीपी ?

दरअसल, मोटो जीपी यमुना सिटी के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली बाइक रेस का नाम है। इस रेस का पूरा नाम मोटर्ड ग्रांड प्रिक्स बाइक रेस है। यह रेस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 से 24 सितंबर तक आयोजित होगी। यह दुनियाभर के बाइकर्स की सबसे बड़ी रेस मानी जाती है। भारत में यह रेस पहली बार हो रही है। इस रेस को देखने वालों के लिए आयोजकों ने अलग अलग श्रेणी के टिकट निर्धारित किए हैं। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये का है और सबसे महंगा टिकट 40 हजार रुपये का रखा गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय प्रमोटर फेयर स्ट्रीट स्पोर्टस नामक कंपनी कर रही है। कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से कितने बाइकर्स भाग लेंगे।

दो लाख रुपये वाले भी हैं टिकट

कुछ खास लोगों के लिए आयोजकों ने दो लाख रुपये की कीमत के टिकट भी रखे हैं। दो लाख रुपये वाले टिकट आनलाइन बुक नहीं कराए जा सकते। आयोजकों का कहना है कि मोटो जीपी का रोमांच सबसे बेहतर एंगल से देखने के लिए एक खास स्टैंड बनाया जाएगा। इस खास स्टैंड में केवल खास लोग ही बुलाए जाएंगे। इन लोगों को रेस देखने के लिए दो लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। यह व्यवस्था ई मेल पर स्वीकृति के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। कंपनी कुछ लोगों को मेल भेजकर इस आशय का आफर देगी, जो लोग इसपर स्वीकृति देंगे उन्हीं लोगों को इस स्टैंड में बैठने की अनुमति दी जाएगी। Indian MotoGP

गणेश चतुर्थी पर मिलेगा तोहफा, बिना केबल के हर घर पहुंचेगा सबसे तेज इंटरनेट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post