UP News/ लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है।
UP News in hindi
आजम खान के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक में छापेमारी की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में रामपुर स्थित घर से लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर तक के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आजम खान को हेट स्पीच के मामले में सजा भी सुनाई जा चुकी है। इसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो गई थी।
इसके अलावा आजम खान की रामपुर में मौलाना अली जौहर नाम की यूनिवर्सिटी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है। इसी यूनिवर्सिटी को मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट संचालित करता है। आरोप है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण की थी। UP News in hindi
Greater Noida : बच्चों के साथ जा रही महिला के साथ युवकों ने की ये हरकत
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।