Thursday, 19 December 2024

Samsung Galaxy A05 : कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में मिलेंगे इतने ख़ास फीचर्स….

आज की रोजमर्रा की जिंदगी में स्मार्टफोन्स लगभग एक आवश्यकता बन चुके हैं और अगर आप भी किसी कम बजट…

Samsung Galaxy A05 : कम कीमत वाले इस स्मार्टफोन में मिलेंगे इतने ख़ास फीचर्स….

आज की रोजमर्रा की जिंदगी में स्मार्टफोन्स लगभग एक आवश्यकता बन चुके हैं और अगर आप भी किसी कम बजट वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी का नया मॉडल Samsung Galaxy A05 आपके लिए है। आइये जानते हैं कितनी रहेगी इसकी कीमत और कौन से शानदार फीचर्स रहेंगे इसमें शामिल?

 

Samsung Galaxy A05

कुछ ही दिनों पहले कंपनी सैमसंग द्वारा लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s का मॉडल इस नये हैंडसेट Samsung Galaxy A05 से काफी मिलता जुलता है। हालांकि फीचर्स में आपको अच्छा खासा फर्क देखने को मिलेगा।

 

क्या हैं Samsung Galaxy A05 की खासियत?

 

  • सबसे पहले फोन की स्क्रीन या डिस्प्ले की बात करें इसमें तो 6.7 इंच वाली एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जो 1600 X 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
  • इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक जी85 चिपसेट प्रयोग किया गया है जो इसकी स्पीड को बढ़ाने के साथ यूजर को मल्टीटास्किंग करने में भी मदद करेगा।
  • हैंडसेट में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए आप एंड्रॉयड 13 के आधार पर बने वन यूआई 5.1 कोर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले माइक्रोएसडी कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • चार्जिंग और बैटरी क्षमता की बात की जाए तो Samsung Galaxy A05 में 5000 mH क्षमता वाली बैटरी मौजूद रहेगी और इसे 25 वाट के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा।
  • डुअल बैंड वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि फ़ोन की सुविधाजनक कनेक्टिविटी के लिए उपलब्ध कराये गए फीचर्स हैं।
  • सबसे अंत में बात करते हैं इसके कैमरा फीचर्स की। बैकेंड पर इसके ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है और साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर उपलब्ध होगा।

 

भारत के मार्केट में क्या होगी Samsung Galaxy A05 की कीमत?

सैमसंग के द्वारा लॉन्च किये गए इस नये स्मार्टफोन की कीमत शायद आपको चौंका सकती है। कम्पनी ने 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट के दाम मात्र 9,999 रुपये तय किया है और 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 पर मार्केट में लॉन्च करने की योजना बनाई है। तो अगर आपका भी बजट 10-15 हजार के बीच है, समझ लीजिये इन दोनों में से एक दमदार सैमसंग हैंडसेट आपके लिए एकदम फिट रहेगा।

Black Friday Sale 2023: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल और क्यों कंपनियां इस दिन देती है भारी डिस्काउंट? गूगल बेच रहा है इतने सस्ते में अपना प्रोडक्ट्स

Related Post