Wednesday, 4 December 2024

चुनाव खत्म होते ही ग्राहको को महंगाई का झटका,बढ़ गये सिलेंडर के दाम

साल का आखरी महीना एक बार फिर ग्राहकों को महंगाई का झटका देने वाला है

चुनाव खत्म होते ही ग्राहको को महंगाई का झटका,बढ़ गये सिलेंडर के दाम

LPG Price Hike : एक बार फिर महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल होने वाला है । साल का आखरी महीना एक बार फिर ग्राहकों को महंगाई का झटका देने वाला है । 1 दिसंबर 2023 से LPG के दाम मे 41 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है ।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों  के नयें रेट:

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्श‍ियल स‍िलेंडर के दाम मे नया रेट लागू किया है । यह 1 दिसंबर 2023 से लागू होगा । 19 किलो वाल कमर्श‍ियल स‍िलेंडर आज से द‍िल्‍ली में 1796.50 रुपये का हो गया है । मुंबई में पहले के 1728 रुपये का था अब इस के 1749 रुपये देने होंगे। कोलकाता मे 1885.50 वाला कमर्श‍ियल स‍िलेंडर अब 1908 का हो गया है । वही चेन्नई मे में यह कीमत बढ़कर 1968.50 रुपये हो गई है।

दीवाली के बाद एक बार फिर बढ़ोत्तरी:

LPG Price Hike In Hindi 

दिवाली से पहले एक बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी जो की छठ के त्यौहार मे 50 रुपये घटा दियें गयें थे। लेकिन साल के आखरी महीने मे एक बार फिर ऑयल कंपनियों ने 41 रुपये की बढ़ोत्तरी की है । आप की जानकारी के लिये बता दे की ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को नया रेट जारी करती है ।

चुनावी माहौल के बीच राजस्थान मे सिलेंडर 1819 रुपये का हो गया है।एमपी के भोपाल में आज से 1804.5 रुपये का हो गया।वही तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है।ये कीमतें सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की है ।घरेलू सिलेंडर की कीमतों मे किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत:

जहा एक तरफ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों मे बढ़ोत्तरी की गयी है वही दूसरी तरफ 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम मे किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है । IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है।उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों के लिए यह 703 रुपये का बैठता है।

काम की जानकारी : आखिर क्यों लग जाती है चलती हुई कार में आग

Related Post