Sunday, 24 November 2024

CM योगी आदित्यनाथ ने 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियनों को दिए नियुक्ति पत्र

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ…

CM योगी आदित्यनाथ ने 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियनों को दिए नियुक्ति पत्र

UP News / लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 242 सहायक बोरिंग टेक्नीशियन पद के चयनित अभ्याथियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दोरान उन्होंने कहा कि अधिकारी से अधिक कर्तव्य को महत्व दिया जाना चाहिए। कर्तव्य का निर्वहन करेंगे तो अधिकार सुरक्षित हो जाएगा।

UP News in hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब समाज अधिकारों की बात करता है और कर्तव्यों की बात नहीं करता तो वह स्वयं को धोखा देता है। कर्तव्य किया तो बिना सिफारिश, बिना भेदभाव आपका चयन हुआ। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत राज्य में साढ़े छह वर्ष में छह लाख लोगों को नौकरी मिली। सीएम ने कहा कि हमारा परिश्रम ही सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है। परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए आपको यूपी के सर्वांगीण विकास में योगदान देना चाहिए।

सीएम ने नवनियुक्त अधिकारियों को पीएम मोदी के पंच प्रण की भी याद दिलाई। कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था, केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं व स्वतः रोजगार के जरिए करोड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ने में सफलता पाई। हमारी मंशा है कि युवाओं के साथ भेदभाव न हो। जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता, वे हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि विकास की प्रक्रिया में यूपी को आगे बढ़ा सकें।

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जिस राज्य को अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में होना चाहिए, वह पिछड़ता गया। उस समय देश में यूपी छठवें स्थान पर था। यूपी के नौजवान यहां नौकरी नहीं पाते थे और बाहर जाने पर यूपी का होने के कारण छंटनी हो जाती थी, लेकिन आज युवा व नागरिक सम्मानजनक व्यवहार पाते हैं। अब तो पारदर्शी तरीके से नौकरी, रोजगार व स्वरोजगार भी है।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, सचिव डॉ. बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।

तीन राज्यों में भाजपा को बढ़त, तेलंगाना में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post