Friday, 22 November 2024

मौत से जूझ रहे हिंदी फिल्मों के चर्चित कॉमेडियन जूनियर महमूद; 58 सालों से है इंडस्ट्री से रिश्ता

बॉलीवुड एक्टर, सिंगर और मराठी फिल्म डायरेक्टर, जूनियर महमूद इन दिनों बीमार चल रहे हैं…

मौत से जूझ रहे हिंदी फिल्मों के चर्चित कॉमेडियन जूनियर महमूद; 58 सालों से है इंडस्ट्री से रिश्ता

Junior Mehmood: बॉलीवुड एक्टर, सिंगर और मराठी फिल्म डायरेक्टर, जूनियर महमूद इन दिनों बीमार चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महमूद को कैंसर है, जो चौथी स्टेज पर पहुंच चुका है।

गौरतलब है कि पिछले महीने नवंबर में जूनियर महमूद (Junior Mehmood) की इस बीमारी का पता चला था और तब से उनका इलाज चल रहा है। उन्हें लिवर और फेफड़ों का कैंसर है, जो स्टेज 4 पर चल रहा है। इस बीच उन्होंने अपने करीबी दोस्त जीतेंद्र, जॉनी लीवर और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई थी। जिसके तुरंत बाद, ये अभिनेता उनसे मिलने पहुंच गए।

Junior Mehmood का परिवार:

जूनियर महमूद का होमटाउन मुंबई है। उनका जन्म महाराष्ट्र में 15 नवंबर 1956 को हुआ था। जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सईद है। महमूद के पिता भारतीय रेलवे में इंजन ड्राइवर की नौकरी करते थे। जूनियर महमूद की शादी हो चुकी है और उनके 2 बेटे हैं। इसके अलावा उनकी 2 बहनें और 3 भाई हैं।

जूनियर महमूद की पहली फिल्म:

67 साल के जूनियर महमूद सिर्फ 9 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा बन गए थे। उनके बड़े भाई फिल्म सेट पर फोटोग्राफी करते थे, और इसलिए जूनियर महमूद भी अक्सर फिल्म सेट पर जाते रहते थे। यहीं से उन्हें, एक्टिंग में करियर बनाने का मौका मिला। जब महमूद ने फिल्मों से शुरुआत की, तो उनकी पहली कमाई 5 रुपए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आज उनकी नेट वर्थ 1 मिलियन से ज्यादा है। इतना ही नहीं, जूनियर महमूद ने कई मराठी फिल्मों के डायरेक्टर भी हैं।

बता दें कि “मोहबत जिंदगी है” (1966) और 1967 में ”नौनिहाल” फिल्म के साथ उन्होंने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। 1968 में ब्रह्मचारी, मेरा नाम जोकर (1970) और परवरिश (1977), दो और दो पांच (1980) फिल्में आईं, जिनके बाद जूनियर महमूद दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। बता दें कि महमूद अब तक 7 भाषाओं में 265 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा, जूनियर महमूद 6 मराठी फिल्मों के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। साल 1972 में उन्हें नागिरेड्डी की घर की कहानी के लिए नेशनल अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।

Junior-Mehmood
Junior Mehmood: 9 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में रखा कदम।

टीवी सीरियल में भी कर चुके हैं काम:

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, जूनियर महमूद कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2012 में टीवी सीरियल ”प्यार का दर्द है मीठा-मीठा” में डेब्यू किया। बता दें कि महमूद ”एक रिश्ता साझेदारी” का टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।

1970 के दशक में आयातित कारें रखने वाले 12 लोगों में शुमार:

9 साल की उम्र करियर शुरू करने के बावजूद, जूनियर महमूद कम समय में सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे। बता दें कि 1970 के दशक में वो ऐसे सफल बाल कलाकार थे, जिनके पास अपनी इम्पोरटेड गाड़ी थी। खास बात यह है कि उस वक्त मुंबई में सिर्फ 12 लोगों के पास, अपनी आयातित कारें (imported cars) थीं। उनमें से एक थे जूनियर महमूद।

कब से बीमार थे जूनियर महमूद:

जानकारी के मुताबिक जूनियर महमूद पिछले 2 महीने से बीमार चल रहे थे। परिवारवालों को लगा कि कोई छोटी-मोटी समस्या होगी। कुछ दिन में जब अचानक महमूद का वजन कम होने लगा, तो मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें लिवर और फेफड़ों में कैंसर है। आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है। डॉक्टर्स की मानें, तो जूनियर महमूद का कैंसर चौथी स्टेज पर है।

धर्म बना दुश्मन, टूट गई बिग बॉस की यह खूबसूरत जोड़ी

 

Related Post