CBSE Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की वार्षिक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा की तिथियों का दसवीं व बारहवीं के छात्र कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड ने बाकायदा 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है।
CBSE Exam 2024
सीबीएसई की कक्षा 10th (हाईस्कूल) और कक्षा 12th (इंटरमीडियट) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी।
सीबीएसई अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं, परीक्षाओं की डेटशीट तैयार करते समय प्रतियोगी परीक्षाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से 01:30 बजे तक हुआ करेगी और दूसरी पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक हुआ करेगी।
यहां देखें इंटर की डेटशीट
बड़ी खबर : राजस्थान में वसुंधरा राज खत्म, भजन लाल शर्मा होंगे नए सीएम
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।