Noida News : नोएडा पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में नोएडा थाना सेक्टर – 39 पुलिस गैंगस्टर के एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है । पकडा गया आरोपी महादेव गेमिंग एप गिरोह का सदस्य है।
लंबे समय से वांछित था आरोपी
इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सेक्टर-37 बस अड्डे के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अक्षय तिवारी को गिरफ्तार किया है।
Noida News
ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में हुई गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व में अक्षय तिवारी सहित 18 लोगों को महादेव गेमिंग एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। पुलिस अक्षय तिवारी सहित दो लोगों को गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जेवर एयरपोर्ट के पास हुई 24 करोड़ रूपए की ठगी में पुलिस वाले भी शामिल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।