Monday, 25 November 2024

झारखंड को मिला नया सीएम, चंपई सोरेन ने ली शपथ, बहुमत से पहले विधायकों को हैदराबाद किया शिफ्ट

Champai Soren Shapath : झारखंड की जनता को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया। चंपई सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन…

झारखंड को मिला नया सीएम, चंपई सोरेन ने ली शपथ, बहुमत से पहले विधायकों को हैदराबाद किया शिफ्ट

Champai Soren Shapath : झारखंड की जनता को आज उनका नया मुख्यमंत्री मिल गया। चंपई सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में दिलाई शपथ दिलाई। हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद अब चंपई सोरेन को राज्य का नया सीएम बनाया गया है। अब इस पद से जुड़ी सारी जिम्मेदारियों को नए सीएम चंपई संभालेंगे। चंपई सोरेन सरकार में कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने बतौर मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों को समय दिया है।

कई मंत्रियों ने ली शपथ

सीएम चंपई सोरेन के अलावा कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम ने मंत्री के रूप में शपथ ली। आपको बता दें आलमगीर आलम पाकुड़ सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं 70 साल के आलमगीर ने स्नातक की शिक्षा हासिल की है। उन्होंने साल 2019 में अपनी संपत्ति 7.02 करोड़ बताई थी। कांग्रेस नेता ने राजनीति और समाज सेवा से होने वाली आमदनी को अपनी कमाई का जरिया बताया है।

विधानसभा में साबित करेंगे बहुमतChampai Soren Shapath

आपको बता दें झारखंड की मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की शपथ के बाद अब जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ज्यादातर विधायक बस से एयरपोर्ट पहुंचे हैं। चंपई सोरेन पांच फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हैदराबाद से उसी दिन विधायकों को बुलाया जा सकता है। बस में हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी मौजूद थे।

5 दिनों की रिमांड पर हेमंत सोरेन 

इसी बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने 5 दिनों के ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। गुरूवार (1फरवरी) को बहस के बाद कोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रखा था, उसके बाद हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत पर भेज दिया।

काम की खबर: अब नम्बरों से नहीं क्रेडिट सिस्टम से पास या फेल होंगे आपके बच्चे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post