Wednesday, 4 December 2024

WhatsApp Business- नए सर्च फिल्टर से यूजर्स को मिलेंगे ये बड़े फायदे

WhatsApp Business- इस ऐप को अपडेट करते हुए यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐप में कुछ नए…

WhatsApp Business- नए सर्च फिल्टर से यूजर्स को मिलेंगे ये बड़े फायदे

WhatsApp Business- इस ऐप को अपडेट करते हुए यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐप में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। WhatsApp Business में जोड़े गए नए फीचर की मदद से अब यूजर्स App से ही चेक कर सकेंगे लोकल रेस्टोरेंट और ग्रॉसरी।

ब्राजील में स्पॉट हुआ था Business Directory फीचर –

WhatsApp Business में ऐड किए गए नए फीचर का नाम है Business Directory। WABetaInfo के मुताबिक इस फीचर का इस्तेमाल सबसे पहले ब्राजील (Brazil) द्वारा किया गया था। अब इस फीचर को WhatsApp Business के IOS व Android यूजर के इस्तेमाल के लिए जोड़ दिया गया है। यह भी खबर आ रही है कि आने वाले समय में इस फ़ीचर को मैसेजिंग एप (WhatsApp Messenger) में भी जोड़ा जा सकता है।

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल –

जैसा कि आप सभी जानते है कि व्हाट्सएप बिजनेस, व्हाट्सएप के मैसेजिंग एप का एक अल्टरनेटिव है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन बिजनेस के रूप में किया जाता है। इस ऐप की मदद से ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को इंगेज करने में सहायता मिलती है। इसके साथ ही इसमें कैटलॉग लिस्टिंग भी कर सकते है।

अब अगर बात करें इसमें जोड़े गए नए फीचर बिजनेस डिक्शनरी (Business Dictionary) की तो, इस फ़ीचर की मदद से लोकल रेस्टोरेंट एवं ग्रॉसरी के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको WhatsApp business एप्लीकेशन को खोलना होगा। इसके बाद मेन स्क्रीन में सबसे ऊपर जाकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से टाइप करके लोकल ग्रोसरी, रेस्टोरेंट जैसी कई चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Recharge Plans- जियो के इस तगड़े प्लान में 20 रुपए कम खर्च कर पाए 28 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

लोकल बिजनेस कर रहे यूजर्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद है इसकी मदद से वह आस पास के अपने कंपटीशन का पता लगाकर अपने बिजनेस को इंप्रूव कर सकते हैं।

Related Post