Tuesday, 19 November 2024

फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 6 आईपीएस अफसरों के किए तबादले

UP News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। इसी…

फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 6 आईपीएस अफसरों के किए तबादले

UP News : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब बुधवार शाम को 6 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है।

UP News

उत्तर प्रदेश के अमेठी, मऊ और पीलीभीत सहित 3 जिलों के कप्तान बदल गए हैं। वहीं मऊ के एसपी रहे अविनाश पांडेय को पीलीभीत जिले का एसपी बनाया गया है। साथ ही आईपीएस अतुल शर्मा द्वितीय को आगरा पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रवि कुमार को भेजा सीतापुर

जानकारी के मुताबिक 2011 बैच की आईपीएस अफसर सुनीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं अनूप कुमार‍ सिंह को अमेठी का नया एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के आईपीएस अफसर रवि कुमार को पुलिस उपायुक्‍त कमिश्‍नरेट आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।

अविनाश पांडेय को भेजा पीलीभीत

2015 बैच के आईपीएस अफसर अविनाश पांडेय को पुलिस अधीक्षक मऊ से पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है। 2015 बैच के आईपीएस अफसर अतुल शर्मा द्वितीय को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से पुलिस उपायुक्‍त पुलिस कमिश्‍नरेट आगरा बनाया गया है। 2016 बैच के आईपीएस अफसर इलामारन जी को पुलिस अधीक्षक अमेठी से पुलिस अधीक्षक मऊ बनाया गया है।

मंगलवार को हुए थे आईएएस अफसरों के तबादले

आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले मंगलवार रात को भी 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। झांसी मंडलायुक्त आदर्श सिंह को आबकारी आयुक्त बनाया गया। आईएएस रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बनाया गया। बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाया गया। राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनाए गए हैं, साथ ही वह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे।

नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर चोंच लड़ाते दिखे प्यार के परिंदे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post