Wednesday, 20 November 2024

YouTube को टक्कर देने के लिए ये ऐप ला रहा है वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Spotify Feature :  आजकल अगर किसी को गाने सुनने है तो Spotify को सबसे पहले चुनते है। क्योंकि यह एक…

YouTube को टक्कर देने के लिए ये ऐप ला रहा है वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Spotify Feature :  आजकल अगर किसी को गाने सुनने है तो Spotify को सबसे पहले चुनते है। क्योंकि यह एक बेस्ट ऑडियो प्लेटफॉर्म बन गया है। क्योंकि यहां गानों के वाइड रेंज कलेक्शन मिल जाते है। वहीं अब Spotify वीडियो स्ट्रीमिंग सेक्टर में कदम रखने जा रहा है। जो एक वीडियो म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा। यहां गाने आपको वीडियो के फॉर्मेट में उपलब्ध कराए जाएंगे।

YouTube की बढ़ाने वाली है मुसीबत

यह तो सभी जानते है अगर किसी को वीडियो म्यूजिक देखना हो तो यूट्यूब पहला ऑप्शन है। क्योंकि यहां आपको पॉपुलर हॉलिवुड और बॉलिवुड फिल्मों के म्यूजिक वीडियो मिल जाते है। साथ ही आप इन्हें लाइव भी देख पाते है। और इसके लिए सबसे ज्यादा T-Series और Zee Music जैसे यूट्यूब चैनल इंडिया में काफी पॉपुलर है।

Spotify Feature

इतना ही नहीं T-Series को भारत के अलावा पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट चैनल माना जाता है। अगर आप फेमस टॉप 5 यूट्यूब चैनल पर नजर डालोगे तो उसमें दो ही हिंदी चैनल T-Series और Sony शामिल मिलेंगे। यह दोनों ही  म्यूजिक और एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल है। वहीं Spotify  भी अब ऑडियो स्ट्रीमिंग से निकल वीडियो म्यूजिक स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। क्योंकि इंडिया में वीडियो म्यूजिक लवर्स की कमी नहीं।

यूट्यूब को मिलेगी सीधी टक्कर

आपको बता दें कि अगर Spotify की वीडियो स्ट्रीमिंगव में आ गया तो यह सीधे यूट्यूब को टक्कर देगा। इसके साथ ही Spotify, YouTube से एक बड़ा कारोबार छीन सकती है। क्योंकि फिर बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों को यूट्यूब के अलावा Spotify पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसके लिए Spotify ने बीटा टेस्टिंग की शुरूआत कर दी है। इसे जर्मनी, यूके, नीदरलैंड, पौलेंड, ब्राजील, कोलंबिया, फिलिपींस, इन्डोनेशिया और केन्या जैसे देशों में टेस्ट किया जा रहा है। Spotify Feature

बारातियों से भरी कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post