Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में चल रहे रेस्तरां, होटलों व वाणिज्यिक संस्थानों ने आखिरकार नोएडा प्राधिकरण के एक नियम को नहीं माना जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए लाखों रूपये का जुर्माना लगाया है। इन नामी गिरामी होटलों, रेस्टोरेंटों के कारण अंडरग्राउंड वाटर प्रदूषित हो रहा है।
क्या था पूरा मामला
नोएडा प्राधिकरण द्वारा 20 फरवरी 2024 को शहर भर के रेस्तरां, होटल व वाणिज्यिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया था। इनके द्वारा किचन का चिकनाईयुक्त वेस्ट वाटर शोधित किए बिना सीधे सीवर लाइन या ड्रेन मंे डाला जा रहा था जिसके कारण सीवर लाइन तथा ड्रेन जाम हो रहे थे। प्राधिकरण ने इन होटलों और रेस्टोरेंटों को वेस्ट वॉटर को ईटीपी एवं ग्रेस ट्रेप के माध्यम से शोधित करने के बाद मेन टैंक में डालने के निर्देश दिए थे। इस काम के लिए प्राधिकरण ने रेस्तरां, होटल व वाणिज्यिक संस्थानों को 15 दिन का समय दिया था। इनमें से केवल 5 संस्थानों ने प्राधिकरण के नियम को माना। इसके बाद प्राधिकरण ने लगभग 35 होटलों, रेस्टोरेंट और वाणिज्यिक संस्थानों पर मोटा जुर्माना ठोंका है।
प्राधिकरण ने इन पर लगाया जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर नोएडा में संचालित रेस्तरां, होटल व वाणिज्यिक संस्थानों पर प्राधिकरण ने सख्त एक्शन लिया है। ईटीपी एवं ग्रास टेऊप न लगाने वाले 35 संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया है। इनमें द कोर्ट यार्ड डिनर सेक्टर-104, कोलाकल रेस्टोरेंट, एट लाइफ रेस्टोरेंट, द येलो चिली, स्पीजा बरिस्तो, लॉ पिंजो पिजा, बॉबाज रेस्टोरेंट, आहार रेस्टोरेंट, द जाइंट पांडा एशियन रेस्टोरेंट, स्वीट-1 रेस्टोरेंट, छवि होटल हाजीपुर विलेज, अवधि फूड तरकारी, अल-नवाब रेस्टोरेंट, फिला रेस्टोरेंट, गब्बर डाबा, सिंह फूड नोएडा, बाबा दा ढाबा, स्टर्लिग मॉल, गुलाठी पंजाबी, खानकाठी रोल, चाईनीज -18, पृथ्वी, वॉक इन द वुडस, देशी वाइबस, ढाबा एट अटटा, राधेश्याम, स्वागत रेस्टोरेंट, द तंदूरी विलेज, नजीर फूड, हीरा स्वीटस, सागर रत्ना तथा पटियाला किचन रेस्टोरेंट पर लाखों रूपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना कुल लगभग 1 करोड़ रूपये का है।
प्राधिकरण का इन होटलों ने माना नियम
नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन कुल 5 संस्थानों ने किया। इनमें सेक्टर-104 का करीमस, द इलाइट होटल एण्ड बैंक्विट, सेक्टर-18 का नत्थू, हल्दीराम तथा बीकानेर वाले शामिल हैं।
नोएडा शहर के बीच में बनेगा घंटाघर, देगा शहर को नई पहचान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।