Thursday, 19 December 2024

ईमानदारी की मिसाल पेश कर दी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने, कहा पैसे नहीं है

Loksabha Election 2024 : निर्मला सीतारमण भारत की वित्त मंत्री (Finance Minister ) हैं वित्त मंत्रालय के द्वारा ही पूरे…

ईमानदारी की मिसाल पेश कर दी है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने, कहा पैसे नहीं है

Loksabha Election 2024 : निर्मला सीतारमण भारत की वित्त मंत्री (Finance Minister ) हैं वित्त मंत्रालय के द्वारा ही पूरे भारत की अर्थव्यवस्था को चलाया जाता है वह निर्मला सीतारमण का ही मंत्रालय है जिसके पास पूरे देश का खजाना रहता है इतने बड़े देश की खजांची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अचानक सब को चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है पैसे ना होने के कारण व लोकसभा का चुनाव लडऩे की स्थिति में नहीं है। Nirmala Sitharaman के इस बयान की दुनिया भर में चर्चा हो रही है

बीजेपी लड़ाना चाहती है लोकसभा का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारत के वित्त मंत्री निर्मला Nirmala Sitharaman को लोकसभा चुनाव लडऩे का ऑफर दिया था । श्री नड्डा ने निर्मला सीतारमण से कहा था कि वह आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु जहां से चाहे चुनाव लड लें । जेपी नड्डा के प्रस्ताव को निर्मला सीतारमण ने शालीनता के साथ ठुकरा दिया है।  निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनके पास पैसे ही नहीं है इस कारण वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकती हैं । भारत की वित्त मंत्री के पास पैसे नहीं है इस बयान ने सबको हैरानी में डाल दिया है।  निर्मला सीतारमण के बयान की व्यापक चर्चा हो रही है।

कितना धन है निर्मला सीतारमण के पास Loksabha Election 2024

निर्मला सीतारमण के बयान के बाद यह खोजबीन जरूरी हो गई थी कि वास्तव में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास कितना धन है।  आपको बता दें कि दस्तावेज बता रहे कि भारत कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल नेटवर्थ मात्र 2 करोड रुपए की है।  निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

2019 में चुनाव आयोग (Election Commission) में दाखिल कराए गए हलफनामे के मुताबिक, निर्मला सीतारमण की संपत्ति (Nirmala Sitharaman Net Worth) करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि उनके ऊपर 30 लाख रुपये से ज्यादा की देनदारी है. पीएमओ की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास महज 7,350 रुपये का कैश और तमाम बैंक अकाउंट्स में उनके द्वारा डिपॉजिट की गई रकम 35,52,666 रुपये है. वित्त मंत्री ने पीपीएफ (PPF) में 1,59,763 रुपये का इन्वेस्ट किया है, तो वहीं म्यूचुअल फंड में उनके द्वारा निवेश की गई रकम 5,80,424 रुपये है. उनके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. ना ही LIC और ना ही कोई अन्य बीमा उन्होंने लिया है.Loksabha Election 2024

निर्मला सीतारमण के पास नहीं है एक भी कार

देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा घोषित की गई संपत्ति की डिटेल में खास बात ये है कि उनके पास कोई कार तक नहीं है, बल्कि उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत महज 28,200 रुपये बताई गई है. ज्वेलरी की बात करें, तो साल 2022 में उनके पास कुल 18,46,987 रुपये के ज्वेलरी थी. इनमें करीब 315 ग्राम सोना शामिल है. आज की तारीख में उनके पास मौजूद गोल्ड की कीमत ही करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा है. बात करें निर्मला सीतारमण की अचल संपत्ति के बारे में, तो शेयर जानकारी के मुताबिक, उनके पास तेलंगाना के हैदराबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 1,70,51,400 रुपये बताई गई है. इसके अलावा उनके नाम पर हयात नगर में नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी दर्ज है और इसकी कीमत 17,08,800 रुपये बताई गई है. 18 अगस्त 1959 को मदुरै में जन्मीं Nirmala Sitharaman भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. उनके पास 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति होने के साथ ही लाखों रुपये की देनदारी भी है. उसके पास 19 साल का एक होम लोन, एक साल का ओवरड्राफ्ट और 10 साल का Mortgage Loan है. डिटेल में जानें तो उनके पास Home Loan की देनदारी 5,44,822 रुपये, ओवरड्राफ्ट की देनदारी 2,53,055 रुपये और मॉर्गेज लोन की देनदारी 18,93,989 रुपये का है.Loksabha Election 2024

भारत की वित्तमंत्री ने पैसे ना होने के कारण चुनाव न लडऩे का फैसला करके ईमानदारी की एक नई मिसाल पेश की है। इतने बड़े पद पर रहकर भी पैसे ना होना ईमानदारी का बहुत बड़ा प्रमाण है।

पप्पू यादव के साथ हो गया खेला,गठबंधन में शामिल हो कर भी नहीं मिली पूर्णिया की सीट

 

Related Post