Friday, 20 December 2024

वॉट्सऐप के नए फीचर से नहीं बच सकेंगे आप, नोटिफिकेशन आते ही करना पड़ेगा क्लिक

WhatsApp New Feature :  सोशल मीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता…

वॉट्सऐप के नए फीचर से नहीं बच सकेंगे आप, नोटिफिकेशन आते ही करना पड़ेगा क्लिक

WhatsApp New Feature :  सोशल मीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। जिससे वॉट्सऐप अपने यूजर्स को और भी स्मार्ट बना सके। इस बीच वॉट्सऐप आपके लिए एक और नया खास फीचर लेकर आने वाला है। इसकी मदद से जैसे ही अपना स्टेट्स चेंज करेंगे, वैसे ही आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जुड़े सभी लोगों के पास एक स्टेट्स से जुड़ा नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। जिसके बारें में आज हम आपके जानकारी देने वाले। आइए जानते है उसकी खसियात।

WhatsApp के 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

आपको बता दें कि सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप को दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ये लोग वीडियो, ऑडियो, फोटा, डाक्यूमेंट और मैसेंज एक दूसरे को आसानी से भेज सकते है। वॉट्सऐप पहले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप था, लेकिन जरूरत के साथ इसमें कई बदलाव हो चुके है और वॉट्सऐप ने समय-समय पर कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आ चुका है।

स्टेटस के लिए वॉट्सऐप ने पहले पेश किया था ये फीचर

मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप अपने युजर्स के लिए कुछ दिनों पहले ही स्टेटस के लिए एक नया फीचर पेश किया था, जिसमें यूजर्स स्टेटस लगाने के साथ ही कॉन्टैक्ट भी मेंशन कर सकते थे। अब कंपनी यूजर्स के लिए स्टेटस से जुड़ा एक नया फीचर पेश करने जा रही है।

WhatsApp New Feature

सब करेंगे आपका स्टेटस सीन

जैसे की आपको पता है कि अगर आपका स्टेटस लगाते हो तो सिर्फ कॉन्टैक्ट वाले है जिन्हें देखना होता है, लेकिन अब वॉट्सऐप के इस नए फीचर आने के बाद आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जो-जो लोग होंगे उन सभी को आपका स्टेटस देखना पड़ेगा। क्योंकि आप जैसे ही वॉट्सऐप पर अपना नया स्टेटस अपलोड करेंगे। वैसे ही वॉट्सऐप आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मेंशन नंबर्स को इसका नोटिफिकेशन भेज देगा, इससे लोगों को आपका स्टेटस देखना ही पड़ेगा। बता दें कि वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी पॉपुलर एजेंसी वाबेटाइंफो की तरफ से दी गई है। अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। वॉट्सऐप के इस नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब कोई भी आपका स्टेटस इग्नोर नहीं कर सकता। नोटिफिकेशन मिलने से किसी से आपका स्टेट मिस नहीं होगा।

आने वाला है नया चैट लॉक फीचर

खैर यह तो आप जानते है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी का ध्यान रखता है। कंपनी समय समय पर नए नए प्राइवेसी फीचर्स लेकर आ रहा है। अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी फीचर लाने जा रहा है। इस अपकमिंग फीचर की मदद से आप अपनी चैट को पूरी तरह से प्राइवेट रख सकते हैं। दरअसल कंपनी अभी तक स्मार्टफोन के लिए चैट लॉक फीचर दे रही है लेकिन अब आप लिंक्ड डिवाइस में भी चैट लॉक को अप्लाई कर सकते हैं। WhatsApp New Feature

प्रिंसिपल के गम में फूट-फूटकर रोए बच्चे, सामने आई ये तस्वीर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post