Sunday, 24 November 2024

गाजियाबाद के डायमंड कारोबारी से मांगी गई करोड़ों की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad News : गाजियाबाद में दिन पर दिन काइम के आंकडे बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसपर रोक लगाने के…

गाजियाबाद के डायमंड कारोबारी से मांगी गई करोड़ों की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad News : गाजियाबाद में दिन पर दिन काइम के आंकडे बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसपर रोक लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से पूरी कोशिशें की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। इसी कड़ी में एक और सनसनीखेज मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां दबंगों की ओर से गाजियाबाद के एक बड़े डायमंड कारोबारी से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई। फिरौती न देने पर डायमंड कारोबारी के परिवार के सदस्यों की एक-एक कर हत्या करने की बात कही गई है। कारोबारी को धमकी मिलने के बाद परिवार डरा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट का है। जहां एक डायमंड कारोबारी भुवन गोयल पुत्र राजेश गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका मैसर्स एस.के.ए. डायमंड के नाम से मुकुंदनगर मेन हापुड़ रोड गाजियाबाद में कारोबार है। एफआईआर में उन्होंने बताया कि विगत दिनों उन्हों एक खत मिला जो उनके पिता को संबोधित था। पत्र में उन्हें धमकी दी गयी है कि अगर दो करोड़ रूपये की फिरौती नहीं दी गयी तो उनके परिवार के सदस्यों को एक-एक कर मार दिया जाएगा। फिरौती की धमकी देने वाले अज्ञात बदमाश ने उन्हें रकम मेट्रो पिलर संख्या 543 मेरठ रोड गाजियाबाद के नीचे रखने के लिए कहा है। धमकी मिलने के बाद से परिवार के सभी सदस्य डरे हुए हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad News

अब तक डेढ़ करोड़ लोगों ने किए राम लला के दर्शन, हर रोज पहुंच रहे हैं लाखों श्रद्धालु

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post