Lucknow: लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Uttar Pradesh Assembly Election-2022) में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। राजनैतिक दलों के नेताओं द्वारा विपक्षी नेताओं पर जमकर जुबानी हमले तेज कर दिये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा टिकट देने में भाजपा आगे है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़- ‘भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है।
Jayant Chaudhary
‘जयंत का शाह पर निशाना
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने शाह का बगैर नाम लिए कहा, ‘देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है। इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।
‘अखिलेश भैया के खिलाफ भी लड़ सकती हूं चुनाव: अपर्णा
कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘अगर कहेगी तो मैं मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ लूंगी। लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है।