Friday, 22 November 2024

नोएडा के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

Noida News : बुधवार तड़के उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया,…

नोएडा के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

Noida News : बुधवार तड़के उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक ही अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई। यह घटना नोएडा के सेक्टर 39 के जिला अस्पताल की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह 4 बजे के करीब सर्वर रूम में हुए शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। आग लगने के चलते सर्वर रूम में रखी बैटरी जलकर राख हो गई। सूचना पर अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल भी मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

नोएडा के अस्पताल में आग लगने की खबर तुरंत दमकल विभाग को दी गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद करीबन डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार जिस जगह पर आग लगने की घटना हुई थी, वहां कोई मरीज मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मरीजों को किया दूसरे वार्ड में शिफ्ट

मामले की जानकारी देते हुए सीएफओ नोएडा प्रदीप चौबे ने बताया कि 22 मई को थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में रखी यूपीएस बैटरी में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर उसी समय कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की आठ गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं। आग को फायर कर्मचारियों की ओर से एक्सटिंग्विशर की मदद से पूरी तरह से बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद धुआं अस्पताल की पहली मंजिल तक पहुंच गया था। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने पहली मंजिल पर बने आपातकाल और आईसीयू में भर्ती 25 मरीजों को सकुशल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Noida News

यूपी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, अंधाधुंध हुई फायरिंग

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post