UP News : केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के बाद अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर परिसर में भी मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ये फैसला शनिवार (25 मई) को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अयोजित की गई एक अहम बैठक में लिया गया। आपको बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे भक्तों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दिया गया था। वहीं अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
UP News
मोबाइल फोन रखने की पूरी व्यवस्था
इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध करते हैं कि इस व्यवस्था का पालन करें और सहयोग करें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर दर्शन करने पहुंचने वाले भक्तों के मोबाइल फोन को रखने की पूरी व्यवस्था है। लोग अपने मोबाइल के साथ-साथ और भी कीमती सामानों को रख सकते हैं। ऐसे में लोग इन सुविधाओं का लाभ लें और मंदिर परिसर में बेहतर व्यवस्था कायम रखने में ट्रस्ट का सहयोग करें। भक्त लॉकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, उसमें मोबाइल के साथ-साथ खड़ी और अन्य कीमती सामानों को रख कर दर्शन कर सकते हैं।
भक्तों से की जा रही अपील
वहीं राम मंदिर ट्रस्ट की ओर भक्तों से अपील की गई है कि वो अपने साथ कम से कम सामान लेकर चलें। ज्यादा सामान लेकर चलेंगे तो फिर चेकिंग और स्कैनिंग में समय लगेगा और बाकियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप होटल में ठहरे हैं तो कोशिश करें कि अधिकतर सामानों को वहीं रखकर मंदिर दर्शन करने पहुंचें। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नए बने राम मंदिर की इसी साल 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में हर रोज भारी भीड़ दर्शन करने पहुंच रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक कई लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। मंदिर के निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि साल 2024 के अंत तक राम मंदिर का काम पूरा कर लिया जाएगा।
UP News
यूपी में बड़ा सड़क हादसा, भक्तों से भरी बस पर पलटा डंपर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।