Monday, 25 November 2024

उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को मिल गई बड़ी राहत, छुटटी में कर सकेंगे मौज मस्ती

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले से उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत मिल गई है।…

उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को मिल गई बड़ी राहत, छुटटी में कर सकेंगे मौज मस्ती

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार के एक फैसले से उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी राहत मिल गई है। अब उत्तर प्रदेश के शिक्षक छुटटी के दिनों में आराम से मौज मस्ती कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को यह राहत उत्तर प्रदेश के शिक्षक संगठनों की अपील पर दी है।

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार का नया आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 5 जून से लगने वाले विशेष समर कैम्प को स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के इस ताजा फैसले से उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों ने राहत की सांसा ली है। बता दें कि समर कैम्प स्थगित करने का फैसला उत्तर प्रदेश के बेशिक शिक्षा वाले स्कूलों (कक्षा-1 से 8) के लिए लिया गया है। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को लेकर अभी तक कोई फैसला सामने नहीं आया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच से 12 जून तक आयोजित किए जाने वाले समर कैंप को शिक्षक संगठनों के विरोध में स्थगित कर दिया गया है। हालांकि विभाग ने इसका कारण प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व हीट वेव बताया है।

UP News

विभाग की ओर से शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए 24 मई को पत्र जारी कर गर्मी की छुट्टियों में पांच से 11 जून तक परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। इसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाना था। हालांकि इस आदेश के आने के साथ ही विभिन्न शिक्षक संगठनों ने इसका तीखा विरोध शुरू कर दिया था।

शिक्षक संगठनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री समेत महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि एक तरफ तो प्रदेश में भीषण गर्मी है, साथ ही शिक्षक गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। ऐसे में यह आदेश अव्यवहारिक है। इसे निरस्त करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की थी। इसके बाद भी 31 मई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने संशोधित आदेश जारी कर समर कैंप पांच से 12 जून तक सुबह 7 से 9 बजे तक समर कैंप कराने को कहा।

हालांकि एक जून शनिवार को सभी बीएसए, बीईओ को जारी निर्देश में अधिक गर्मी हीट वेव के कारण समर कैंप का आयोजन अगले आदेश तक स्थगित करने की सूचना दी है। इस निर्णय से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी माध्यमिक के शिक्षकों को इससे राहत नहीं मिली है। वहां से पांच से समर कैंप का आयोजन होना है। UP News 

एग्जिट पोल का आधार EVM नहीं DM है इनका आधार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post