Tuesday, 3 December 2024

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

Viral Video : कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी चौकस नजर से एक महिला की जान बचाई। दरअसल, महिला…

चलती ट्रेन से कूद गई महिला, 11 सेकेंड में रेलवे पुलिसकर्मी ने बचाई जान

Viral Video : कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी चौकस नजर से एक महिला की जान बचाई। दरअसल, महिला ट्रेन में चढ़ तो चुकी थी, लेकिन उसके बच्चे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे। बच्चों का इंतजार करते हुए महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो 23 नवंबर को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई थी।

प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला

कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई, जब दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में सवार एक महिला अपने बच्चों को ट्रेन में बुलाने के लिए कोच के गेट पर खड़ी थी। अचानक ट्रेन चल पड़ी, और महिला अपनी बच्चों को देखकर परेशान हो उठी। उन्होंने ट्रेन से कूदने का प्रयास किया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने लगी।

सतर्कता से बची महिला की जान

महिला की जान उस समय बची जब जीआरपी के दारोगा शिवसागर शुक्ला और उनके साथियों ने अपनी तत्परता से महिला को बचा लिया। जैसे ही उन्होंने महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरते हुए देखा, उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया और महज 11 सेकंड के भीतर बाहर खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई।

दारोगा का बयान

महिला को बचाने वाले दारोगा शिवसागर शुक्ला ने बताया कि महिला ट्रेन के गेट से बाहर कूदने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि उसके बच्चे प्लेटफॉर्म पर रह गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि महिला के चिल्लाने के बाद उनका ध्यान उसकी तरफ गया था और जब महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने लगी, तो उन्होंने और उनके साथियों ने उसे ट्रेन के नीचे जाने से बचाया।

वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे पुलिसकर्मियों की सतर्कता और तत्परता को सराहा जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जीआरपी के दारोगा शिवसागर शुक्ला और उनके साथियों की खूब तारीफ कर रहे है। Viral Video

संभल में फैली हिंसा की वीडियो आई सामने, पुलिस पर सीधा हमला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post