UP News : उत्तर प्रदेश में निहारिका वेंचर्स के नाम पर कंपनी बनाकर बड़ी ठगी की गई है। प्रोपर्टी के शेयरों में निवेश कराने के नाम पर की गई इस ठगी के ठग फरार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में उत्तर प्रदेश की पुलिस फरार ठगों की तलाश कर रही है। साथ ही इस घोटाले के द्वारा एकत्र की गई प्रोपर्टी को भी तलाश किया जा रहा है। ठगों की प्रोपर्टी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नोएडा तक फैली हुई है।
फोन बंद करके भाग निहारिका वेंचर्स के मालिक
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 400 करोड़ रूपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला प्रोपर्टी डीलर अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मोटी कमाई का लालच देकर 400 करोड़ रूपए का घोटाला किया है। निहारिका वेंचर्स नामक कंपनी बनाकर किए गए इस घोटाले का खुलासा होते ही अभिषेक द्विवेदी तथा उसकी पत्नी निहारिका द्विवेदी अपने-अपने फोन बंद करके फरार हो गए हैं। दोनों ही फरार आरोपियों की आखिरी लोकेशन अयोध्या में मिली है। लोकेशन के आधार पर जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक दोनों फरार हो गए।
UP News
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर नोएडा तक प्रोपर्टी
उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी-शेयर में निवेश के नाम पर 400 करोड़ की ठगी के प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि सिविल लाइंस स्थित निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स के निदेशकों के नाम पर प्रयागराज के अलावा लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के अन्य शहरों में करोड़ों की संपत्ति है। इनकी कीमत तकरीबन पचास करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस इनका ब्योरा जुटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि इनकी संपत्ति किन-किन शहरों में है इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स की अबतक कुल 14 संपत्तियां सामने आई हैं। इनमें मकान, अपार्टमेंट और प्लॉट तीनों ही शामिल हैं। यह संपत्ति प्रयागराज में झूसी, नैनी, सिविल लाइंस और गोविंदपुर में हैं। जबकि नोएडा, मिर्जापुर और लखनऊ में भी इनके नाम पर संपत्ति होने की बात सामने आई है। यह संपत्ति ज्यादातर कंपनी की निदेशिका निहारिका द्विवेदी के नाम पर है। ऐसे में निवेशकों का कहना है कि हम लोगों के पैसों से ही आरोपियों ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है। वर्ष 2020 से चल रही इस कंपनी में 500 से अधिक निवेशकों को करोड़ों का चूना लगा है। UP News
मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, दिल्ली के इन रूटो पर जानें से बचे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो क