UP News : कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से निकलने वाली है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन काफी सख्त हो गई है ताकि कांवड यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो। कांवड़ यात्रा को देखते हुए कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जहां पिछले कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों के मालिकों को नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया था वहीं अब टायर पंचर की दुकानों पर भी नेमप्लेट लगाए जा रहे हैं।
टायर पंचर की दुकानों पर लगी नामी पर्चियां
बता दें कि योगी सरकार के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों और ठेलेवालों के लिए अपनी दुकानों और ठेलों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य हो गया है। इसी तरह के आदेश अन्य जगहों पर भी जारी किए गए हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर में यह आदेश सिर्फ खाने-पीने की दुकानों तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि टायर पंचर की दुकानवालों से भी नाम के पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। दरअसल पुलिस की ओर से अब मुजफ्फरनगर में दुकानों, ठेलों और ढाबों के बाद टायर पंचर की दुकानों पर भी दुकान मालिक के नाम के पोस्टर लगवाए जा रहे हैं।
पुलिस लगवा रही नेमप्लेट
बताया जा रहा है कि एक टायर पंचर की दुकान के मालिक से जब इस विषय पर बात की गई तो उसने बताया कि यह लिस्ट इसलिए लगाई गई है क्योंकि दो पुलिस वाले कल और आज आए थे और कहने लगे कि इस पर अपना मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दुकान के बाहर चिपका दो। वहीं एक वहीं एक अन्य टायर पंचर वाले का कहना है कि वो करीब 25-26 साल से साइकिल के टायर बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक पुलिस वाला आया था। कहने लगा कि यहां पर बोर्ड लगा लेना और फोन नंबर लिख लेना।’
योगी सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, अधिसूचना जारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।