UP News : आजकल युवतियों से छेड़छाड़ करने के कई मामले सामने आते जा रहे हैं। जिनमें से कईयों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छेड़छाड़ की वीडियो देखकर लोगों ने सरकार पर भी कई सवाल दागे थे। जिसके बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां एक मनचले ने एक नाबालिग छात्रा को सरेराह रोका और उसके साथ छेड़खानी की।
जब ये मामला सामने आया तो लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। जिसके बाद योगी सरकार ने इस पर सख्ती बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि योगी सरकार की मॉनिटरिंग इस तरह से प्रभावित दिख रही है कि लखनऊ पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में 48 घंटे के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी है। योगी सरकार का कहना कि, उत्तर प्रदेश में बेटियों के साथ अगर किसी प्रकार की भी छेड़छाड़ हुई तो उसपर तुरंत कार्रवाई कराई जाएगी।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही थी तभी एक युवक ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने छात्रा को चापड़ से काटने की धमकी की और वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद से छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
चापड़ से काटने की देता था धमकी
आरोपी की पहचान अंकित के रूप में की गई है जो नाबालिग छात्रा के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था। जब छात्रा 26 जुलाई को स्कूल जा रही थी तो आरोपी ने उसे रास्ते में रोक दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। परेशान नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से चलता बना। आरोपी की बातों से डरकर छात्रा ने इस बारे में परिजनों से भी नहीं बताया और स्कूल जाना छोड़ दिया।
परिजनों को लगातार धमका रहा था आरोपी UP News
सूत्रों के अनुसार आरोपी, नाबालिग के परिजनों को धमकाते हुए उनकी बेटी को उठाकर ले जाने की बातें करता रहता था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 1 अगस्त को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके अलावा आरोपी अंकित के खिलाफ 48 घंटे में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। खबरों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अब छात्रा ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। साथ ही योगी सरकार का धन्यवाद भी किया। UP News
यूपी में इश्क फरमाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए दो इंस्पेक्टर, परिजनों ने कर दी धुनाई
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।