Thursday, 21 November 2024

रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये Outfit, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

Raksha Bandhan outfit : रक्षाबंधन भाई बहन का एक खास पर्व होता है। इस पर्व मे बहन अपने भाई को…

रक्षाबंधन पर ट्राई करें ये Outfit, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

Raksha Bandhan outfit : रक्षाबंधन भाई बहन का एक खास पर्व होता है। इस पर्व मे बहन अपने भाई को राखी बाधंती हैं। वह अच्छे से तैयार होकर यह खास पर्व मनाती है। राखी के मौके पर हर बहन को सबसे बेस्ट दिखना चाहती है, इसलिए इस दिन के लिए वो खास आउटफिट भी स्लेक्ट करती है। लेकिन कई बार आप कन्फ्यूज रहती है, आखिर इस दिन कैसे लुक ट्राई करें या ड्रेसप करें। तो अब आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं। आइए जानते है राखी पर बेस्ट और स्टाइलिस दिखने के लिए आप कौन आउटफिट ट्राय कर सकती हैं।

जैकेट टॉप पैंट सेट

रक्षाबंधन के मौके पर आप स्टाइलिश दिखने के लिए जैकेट पेैंट सेट को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहतर दिखेगा और खूबसूरत नजर आ सकती है। इसके साथ आप और एक्सेसरीज को भी शामिल कर सकती है।

 

जंपसूट को एक बार करें ट्राई

अगर आपको राखी के दिन बेहतरऔर फैशनेबल लगाना है तो जंपसूट को भी ट्राई कर सकती है। यह सूट दो तरीके से पहन सकते है, एक कट स्लीव और फुल स्लीव। दोनों तरीके से यह जंपसूट आपके फैशन को चार चांद लगा देगा।

Women Jumpsuits: स्टाइलिश और कंफर्टेबल जंपसूट खरीदने का शानदार ऑफर, यहां  मिल रही बंपर छूट - Fashion AajTak

कलमकारी वर्क जैकेट अनारकली सूट

अगर आप बनारसी कपड़ों की शौकिन है तो आपके लिए कलमकारी वर्क जैकेट अनारकली सूट बेस्ट हो सकता है। इस तरीके के सूट में जब अनारकली की प्लीट्स बनाई जाती है, तो वह दिखने में ही नहीं बल्कि पहनने वालें के स्टाइल को भी बदल देती है। आप चाहे तो इस सूट को जैकेट के साथ पहन सकते है। कलमकारी वर्क जैकेट अनारकली सूट अगर आप खरीदना चाहते है तो यह आपको बाजार में कम बजट भी मिल सकता है, अगर आपके पास 2 हजार से ज्यादा या कम पैसे है तो आप इसे किसी ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते है।

एथनिक लुक पाने के लिए ऑर्गेंजा Anarkali Suit लेने पर लगी भीड़ एक दुसरे को  धक्का देकर कर रही खरीदारी - Organza Anarkali Suit | ऑर्गेंजा अनारकली सूट

रक्षा बंधन पर पहनें काउल स्कर्ट विद पेप्लम कुर्ती

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आपका मन कुछ नया ट्राई करने का कर रहा है तो काउस स्कर्ट विद पेप्लम कुर्ती आपके लिए बेस्ट है। इस लुक में आप स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। इस आऊ फीट की खास बात यह है कि आप इसे दो तरीके से पहन सकते है, आप चाहे पेप्लम कुर्ती को स्कर्ट या धोती के साथ पहनकर लुक को निखार सकते है। अगर आपको और भी ज्यादा सुंदर दिखना है तो इसके साथ हल्की और अच्छी ज्वेलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल कर सकती है। फिर क्या राखी पर आप ही चमकेंगी।

 

नोएडा में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, बदमाशों ने वाहन समेत कई चीजों पर मारा हाथ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post