Thursday, 5 December 2024

आंगनबाड़ी कार्यक्रमों पर गीत बनाएं और गाएं : आनंदीबेन पटेल राज्यपाल ने 710 प्री स्कूल किट बांटी

Noida News : गौतमबुद्धनगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की…

आंगनबाड़ी कार्यक्रमों पर गीत बनाएं और गाएं : आनंदीबेन पटेल राज्यपाल ने 710 प्री स्कूल किट बांटी

Noida News : गौतमबुद्धनगर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु 710 प्री स्कूल किट वितरित की गई, जिसमें ट्राई साइकिल, रीडिंग हॉर्स एबीसीडी सेट, एनिमल सेट, ब्लैक सेट चेयर्स स्टोरी बुक, रिंग क्ले समिति अन्य सामग्री है। इसके साथ ही 3 गर्भवती महिलाओं और 2 बच्चों को पोषण पोटली प्रदान की। जिसमें पौष्टिक आहार शामिल था। आंगनवाड़ी प्री-स्कूल किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद डॉ. महेश शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पीके गुप्ता, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0रवींद्र कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा किट वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों को समाहित करते हुए एक गीत तैयार कराना चाहिए और कार्यक्रम के दौरान समस्त विभागीय कर्मचारी और बच्चों के द्वारा इस गीत का गायन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से ऐसे आयोजनों में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम का संचालन कराया जाए, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत हो और उन्हें सीखने का अवसर भी मिल पाए।

इस अवसर पर माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि आज जो आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का वितरण किया गया है, उससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होगी साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र पर भेजने में रूचि रखेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थिति रही। Noida News

नोएडा के सबसे पुराने सेक्टरों से उठी बड़ी मांग, सिविलयंस फोरम ने मांगा अपना हक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post