Sunday, 6 October 2024

टैक्स देने के बावजूद GST कर्मियों ने पकड़ी माल गाड़ी, गुस्साए व्यापारी ने ऑफिस में उतारे कपड़े

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको भी हैरान कर…

टैक्स देने के बावजूद GST कर्मियों ने पकड़ी माल गाड़ी, गुस्साए व्यापारी ने ऑफिस में उतारे कपड़े

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको भी हैरान कर सकता है। दरअसल गाजियाबाद में सेल टैक्स अधिकारियों की कार्रवाई से एक व्यापारी है इतना गुस्सा हो गया कि उसने अधिकारियों के ऑफिस में ही अपने  कपड़े उतारने शुरू कर दिए और ऑफिस में आलती-पालटी मारकर बैठ गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं।

किस बात से गुस्साया व्यापारी?

ये पूरी घटना मोहन नगर स्थित जीएसटी ऑफिस की बताई जा रही है। जहां एक व्यापारी ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ऑफिस में ही कपड़े उतार दिए और धरने पर बैठ गया। जानकारी के मुताबिक व्यापारी ने अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी एक गाड़ी मेरठ से गाजियाबाद माल ले कर गई थी। गाड़ी उन के गोदाम पर खड़ी थी। सुबह 6 बजे अधिकारी आते हैं और वह गाड़ी के कागज मांगते है। साथ ही बिना कुछ बताए अधिकारी गाड़ी लेकर चले गए और ड्राइवर से बोला कि व्यापारी को ढाई बजे तक ऑफिस भेज देना। व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने लगातार अधिकारी को फोन मिलाया लेकिन उन्होंने गाड़ी पकड़ने की कोई वजह नहीं बताई। इसके बाद वह अपने व्यापारियों साथियों के साथ अधिकारी से मिले। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे रिश्वत मांगी।

हम झोली भरकर सरकार को देते हैं टैक्स-व्यापारी

जिस पर अधिकारी ने कहा कि वह धारा 129 के तहत चालान कर सकते हैं और कहा कि तुम्हारा टैक्स 1 लाख 95 हजार वहीं व्यापारी ने जब गाड़ी साथ ले जाने की वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि डिलीवरी चालान के अंदर साइज मेंशन नहीं किया गया है। इस पर व्यापारी ने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है। व्यापारी ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिए। व्यापारी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उनका 85 लाख रुपए हर महीना का कलेक्शन का टार्गेट है। यह कलेक्शन सरकार को जाता है। हम झोली भर के सरकार को टैक्स देते हैं। हमारी स्थिति और पैसे देने की नहीं है और मुझे लड़ना नहीं था इसलिए मैंने अपने कपड़े उतार दिए।

अधिकारियों पर लगा प्रताड़ना का आरोप Ghaziabad News

व्यापारी का कहना है कि वह जैन समाज से ताल्लुक रखता है जहां उसे अहिंसा सिखाई जाती है। फिलहाल मौके पर पहुंचे जॉइंट कमिश्नर ने  व्यापारी और उनके साथियों से बात कर उन्हें समझाया बुझाया और अधिकारी की गलती मानते हुए कहा, अगर उसकी गाड़ी ऐसे ही छोड़ दी जाएगी कि तो अधिकारी की नौकरी पर सवाल आ जाएगा इसलिए आप 10000 की पेनल्टी भर दें और गाड़ी ले जाएं। जिसके बाद व्यापारी  ने 10000 भरें और गाड़ी ले आए। वहीं पूरे मामले को लेकर व्यापारी ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। UP News

झांसी में डांडिया कार्यक्रम के दौरान लोगों ने किया जमकर हंगामा, जानें पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1