Saturday, 30 November 2024

ग्रेनो के 11 सेक्टर वासियों के लिए अच्छी पहल, प्राधिकरण के CEO ने दिए कड़े निर्देश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर वासियों  के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है।…

ग्रेनो के 11 सेक्टर वासियों के लिए अच्छी पहल, प्राधिकरण के CEO ने दिए कड़े निर्देश

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने सेक्टर वासियों  के लिए एक अच्छी पहल शुरू की है। दरअसल सामुदायिक केंद्र की ग्रेनो के 11 सेक्टर वासियों को सौगात जल्द मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि 11 सेक्टरों में प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) की इस पहल पर इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण चल रहा है। खबर है कि इन सभी सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर लगभग 21.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

CEO ने परियोजना विभाग को दिए निर्देश

ग्रेनो प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, जिन सेक्टरों में सामुदायिक केंद्र नहीं हैं वहां नए सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाए। इसके अलावा जहां पहले से ही सामुदायिक केन्द्र मौजूद है लेकिन जर्जर हो गए हैं उनकी मरम्मत कराई जाए। सीईओ के निर्देश के बाद परियोजना विभाग के वर्क सर्कल 5 व 6 की तरफ से 11 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में बन रहे हैं।

सेक्टर वासियों को जल्द मिलेगी सामुदायिक केंद्र की सुविधा

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश के बाद से इन सामदायिक केंद्रों का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है। सेक्टर ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र इस साल के अंत तक बन जाने की उम्मीद है, वहीं सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण मार्च 2025 में पूरा करने का लक्ष्य है। ये सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बन रहे हैं। ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट और प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा होगी। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण सीईओ एनजी रवि कुमार ने जल्द से जल्द पूरे कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सकी और उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े। Greater Noida News

महागुन मंत्रा सोसाइटी में लगी भीषण आग, आसमान में फैला धुंए का गुब्बार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post